Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 में भी नज़र आएंगे अनूप जलोटा, सलमान खान संग शो कर सकते हैं होस्ट

Bigg Boss 13 में भी नज़र आएंगे अनूप जलोटा, सलमान खान संग शो कर सकते हैं होस्ट

'बिग बॉस 12' में नज़र आए भजन सिंगर अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने बताया कि वो 'बिग बॉस 13' का भी हिस्सा होंगे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 14, 2019 11:39 IST
Anup Jalota to be part of Bigg Boss 13
Anup Jalota to be part of Bigg Boss 13

'बिग बॉस 12' में नज़र आए भजन सिंगर अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने बताया कि वो 'बिग बॉस 13' का भी हिस्सा होंगे। पिछले साल वो अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ घर में गए थे। शो में जाने से पहले उन्होंने बताया था कि वो कपल हैं, लेकिन शो से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा था कि उनके बीच बस गुरु-शिष्य का रिश्ता है।

Hindi Rush को दिए इंटरव्यू में अनूप ने कहा- ''मैं बिग बॉस हाउस में जा रहा हूं। मैं सलमान खान के साथ बिग बॉस होस्ट भी कर सकता हूं।'' उनसे पूछा गया कि इस साल वो अपना जोड़ीदार किसे बनाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा- ''कैटरीना कैफ को।''

अनूप ने 'बिग बॉस 12' के कंटेस्टेंट्स सोमी खान और दीपक ठाकुर को लेकर एक म्यूज़िक वीडियो 'केसरिया बालम' भी बनाया है। 'बिग बॉस' के घर में भी सोमी और दीपक की केमेस्ट्री की चर्चा थी। दीपक ने सोमी को शो में प्रपोज भी किया था, जिसे सोमी ने ठुकरा दिया था।

'बिग बॉस 12' में अनूप और जसलीन ने साथ में एंट्री तो ली थी, लेकिन अनूप पहले निकल गए थे। शो से बाहर आने के बाद अनूप ने जसलीन को अपनी गर्लफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया था। हालांकि बिग बॉस हाउस में जसलीन यही दावा करती थीं कि वो अनूप की गर्लफ्रेंड हैं, लेकिन शो से बाहर आते ही जसलीन ने इसे मज़ाक करार दिया था।

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अनूप ने कहा था कि जसलीन 'बिग बॉस' में जाने वाली थी, लेकिन उसके पापा ने उनसे निवेदन किया था कि दोनों गुरु-शिष्य के रूप में अंदर जाएं। जसलीन पर आरोप लगाते हुए अनूप ने कहा था- ''वो मेरी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाना चाहती थी- जो उसने किया। मैं बहुत सकारात्मक इंसान हूं। अगर मुझे लगता है कि मैं किसी की मदद कर सकता हूं तो मैंकर देता हूं।''

Also Read:

आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नज़र आएंगी करीना कपूर खान?

दिशा पाटनी ने 27वें जन्मदिन पर खुद को दिया ये खास गिफ्ट

सलमान खान की हीरोइन स्नेहा उलाल का हुआ ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड अवि मित्तल से हुईं अलग?

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement