टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। एक नए किरदार के आगमन से अनुपमा की जिंदगी में कई तरह के बदलाव आने वाले हैं। अनुज के आने से अनुपमा को नई चीजें अनुभव करने का मौका मिलेगा। दोनों साथ में मुंबई जाने वाले हैं और आगे बहुत कुछ दिलचस्प होने वाला है। आने वाले एपिसोड से पहले सेट से BTS तस्वीरें सामने आई हैं।
फिर विवादों में 'द कपिल शर्मा' शो, दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?
तस्वीरों को देखने के बाद फैंस अपकमिंग एपिसोड को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं। फोटो में अनुपमा काफी खुश नजर आर रही हैं। दोनों एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल लग रहे हैं।
एक तस्वीर में अनुपमा, अनुज का कोट अपने ऊपर डाले फ्लाइट में आराम करती हुए दिख रही है। वहीं, दूसरी तस्वीर में वो अनुज को प्यार भरी निगाहों से देख रही हैं। अनुपमा और अनुज एक दूसरे से बाते करते भी नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में एक्साइटेड अनुपमा अपना बोर्डिंग पास दिखा रही हैं। अपनी जिदंगी की पहली फ्लाइट को अनुपमा काफी एंजॉय करती नजर आएंगी।
अनुज और अनुपमा का ये सफर अब तक का सबसे बेहतरीन सफर होने वाला है। अनुज, अनुपमा का साथ पाकर खुश नजर आएगा। लेकिन, उससे इस बात की चिंता भी होगी कि उसके साथ आने के लिए ही अनुपमा को क्या कुछ सहना पड़ सकता है। इसी बीच अनुपमा अनुज से बताएगी कि उसके दो ख्बाव हैं, जिसमें से पहला है फ्लाइट में बैठना, जो पूरा हो गया। वहीं, दूसरा है समुद्र देखना है।
ऐसे में हो सकता है कि अनुपमा का ये सपना भी अनुज पूरा कर दे। दोनों साथ में समुंद्र किनारे मस्ती करते नजर आ सकते हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या अनुपमा को दोनों ख्वाब पूरे होते हैं और क्य़ा ये सफर दोनों को करीब लेकर आएगा या नहीं?