Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अंकिता लोखंडे कर रही हैं जमकर वर्कआउट, लेकिन ट्रेनर से किया ये अनुरोध, देखें Video

अंकिता लोखंडे कर रही हैं जमकर वर्कआउट, लेकिन ट्रेनर से किया ये अनुरोध, देखें Video

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो साझा किया है, जिसमें वो अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 19, 2021 12:23 IST
ankita lokhande workout
Image Source : INSTAGRAM: ANKITA LOKHANDE अंकिता लोखंडे कर रही हैं जमकर वर्कआउट, लेकिन ट्रेनर से किया ये अनुरोध, देखें Video 

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान देती हैं। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जमकर वर्कआउट करती दिखाई दे रही हैं, लेकिन इस वीडियो को साझा करने के साथ-साथ उन्होंने अपने ट्रेनर से दया रखने का अनुरोध भी किया है। आइये आपको बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

इस वीडियो में अंकिता खूब एक्सरसाइज कर रही हैं। वर्कआउट करते करते वो काफी थक भी रही हैं, लेकिन रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- "मैं वीकेंड के लिए तैयार हूं? क्या आप हैं?" इसके बाद उन्होंने ट्रेनर को टैग करते हुए लिखा- 'प्लीज थोड़ी दया दिखाओ।' इससे साफ जाहिर होता है कि ट्रेनर उनकी जमकर एक्सरसाइज करवा रहे हैं। 

अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए लिखा एप्रिसिएशन नोट, कहा- हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया

अंकिता ने 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सिरी पर दो वीडियो साझा किए थे, जिसमें उनकी ढेर सारी यादें तस्वीरों में कैद थीं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो सुशांत के साथ डांस कर रही थीं।

इससे पहले उन्होंने एक और वीडियो साझा किया था, जिसमें सुशांत के साथ उनकी ढेर सारी फोटोज का कोलाज था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'ये हमारी जर्नी थी। फिर मिलेंगे चलते चलते।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement