Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सुशांत संग अंकिता लोखंडे की अनगिनत तस्वीरें और वीडियो, एक्ट्रेस ने पुरानी यादों को साझा कर कहा: ये हमारी जर्नी थी...

सुशांत संग अंकिता लोखंडे की अनगिनत तस्वीरें और वीडियो, एक्ट्रेस ने पुरानी यादों को साझा कर कहा: ये हमारी जर्नी थी...

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी सुशांत संग अनगिनत तस्वीरें हैं। पवित्र रिश्ता सीरियल से लेकर जब तक वे साथ थे, तब तक की ढेर सारी यादों को उन्होंने फैंस के साथ साझा किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 14, 2021 13:13 IST
ankita lokhande shares video on sushant singh rajput first death anniversary says This was our journ
Image Source : INSTAGRAM: ANKITA LOKHANDE सुशांत संग अंकिता लोखंडे की अनगिनत तस्वीरें, एक्ट्रेस ने पुरानी यादों को साझा कर कहा: ये हमारी जर्नी थी...   

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सिरी पर अंकिता लोखंडे ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। एक वीडियो में उन्होंने SSR संग उन तमाम यादों को पिरो दिया है, जो उन्होंने साथ में बिताए थे। उनकी अनगिनत तस्वीरें हैं, जो फैंस ने शायद ही देखी होंगी। उन्होंने सुशांत के साथ अपने कुछ समय के सफर को तस्वीरों के जरिए दिखाया है। 

अंकिता ने नया वीडियो किया शेयर 

अंकिता ने 10 साल पुराना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों डांस कर रहे हैं। उन्होंने लिखा- "बस इन्हीं यादों के साथ रह गया। आपको हमेशा प्यार और चेयरिश किया जाएगा। दिवाली 2011।"

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी सुशांत संग अनगिनत तस्वीरें हैं। पवित्र रिश्ता सीरियल से लेकर जब तक वे साथ थे, तब तक की ढेर सारी यादों को उन्होंने फैंस के साथ साझा किया है। इसमें दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। सुशांत की मस्ती, उनकी बेफिक्री दिखाई दे रही है। 

सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर अंकिता लोखंडे ने किया हवन

इसके कैप्शन में टूटे हुए दिल वाला इमोजी बनाने के साथ अंकिता ने लिखा- "14 जून। ये हमारी जर्नी थी। फिर मिलेंगे चलते चलते।" इस पोस्ट को कुछ ही मिनटों में हजारों लोगों ने लाइक किया है। 

अंकिता ने 13 जून को सोशल मीडिया पर वापसी की है। 10 दिन पहले यानि 3 जून को उन्होंने इंस्टाग्राम से ब्रेक ले लिया था। अब उन्होंने सुशांत की यादों को साझा किया है। इतना ही नहीं, अंकिता ने सुशांत की पुण्यतिथि पर घर पर हवन भी किया। 

सुशांत ने 'पवित्र रिश्ता' शो के बाद बॉलीवुड में 'काई पो छे' फिल्म से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो 'एमएस धोनी', 'केदारनाथ', 'छिछोरे' जैसी फिल्मों में नज़र आए। 'दिल बेचारा' उनकी आखिरी फिल्म है, जो उनके निधन के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail