Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अंकिता लोखंडे ने ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करके लिखा खूबसूरत मैसेज

अंकिता लोखंडे ने ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करके लिखा खूबसूरत मैसेज

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले, सुशांत ने टेलीविजन अभिनेता के रूप में एकता कपूर के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था, जिसमें अंकिता ने भी अभिनय किया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 21, 2020 18:22 IST
अंकिता लोखंडे ने ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करके लिखा खूबसूरत मैसेज
Image Source : INSTAGRAM अंकिता लोखंडे ने ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करके लिखा खूबसूरत मैसेज

मुंबई: अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने जीवन से जुड़े ख्वाहिशों पर एक विचारात्मक पोस्ट साझा की है। उनकी पोस्ट से जो बात खुलकर सामने आ रही है, वह है खुद के प्रति ईमानदार होना। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने अपने विचारों के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी साझा की।

पोस्ट में अंकिता ने लिखा, "क्या आप जानना चाहते हैं कि ख्वाहिश क्या है? प्रयास, ईमानदारी, मौजूदगी, वादे निभाना, गहरा संबंध, गहरी बातचीत और खुद के प्रति सच्चा होना।"

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका अंकिता शुरू से ही दिवंगत अभिनेता की मौत की सीबीआई जांच का समर्थन करने में काफी मुखर रही हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले को सीबीआई को देने के बाद उन्होंने पोस्ट किया था, "न्याय वही है जो सत्य बताए .. सत्य की जीत हो।"

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले, सुशांत ने टेलीविजन अभिनेता के रूप में एकता कपूर के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था, जिसमें अंकिता ने भी अभिनय किया था।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:

सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी ने रूमी जाफरी को किया तलब

सुशांत केस: हरे कुर्ते के फंदे से 13-14 जून के CCTV फुटेज तक, मुंबई पुलिस ने CBI को सौंपे ये दस्तावेज

'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस ने कहा- सुशांत नहीं कर सकते सुसाइड, टीवी एक्टर विशाल सिंह ने कही ये बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement