Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कोरोना से 22 दिन जंग लड़ने के बाद ICU से बाहर आए अनिरुद्ध दवे, कहा: अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, लेकिन...

कोरोना से 22 दिन जंग लड़ने के बाद ICU से बाहर आए अनिरुद्ध दवे, कहा: अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, लेकिन...

अनिरुद्ध दवे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस का आभार व्यक्त किया है। साथ ही अपनी सेहत की भी जानकारी दी है।

Reported by: India TV Entertainment Desk
Published : May 21, 2021 7:00 IST
aniruddh dave out of icu after 14 days but on oxygen support Covid positive latest post
Image Source : INSTAGRAM:ANIRUDDH_DAVE कोरोना से 22 दिन जंग लड़ने के बाद ICU से बाहर आए अनिरुद्ध दवे, कहा: अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, लेकिन...

कोरोना वायरस से संक्रमित टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे आखिरकार आईसीयू से बाहर आ गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वो अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्हें 85 फीसदी लंग्स इंफेक्शन हुआ है। अनिरुद्ध ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। 

अनिरुद्ध दवे ने ट्वीट किया, 'शुक्रिया सिर्फ छोटा-सा शब्द लग रहा है। मैं पिछले 22 दिन से अस्पताल के बिस्तर पर, आप सबका प्यार दुलार दुआ अरदास आशीर्वाद प्रेयर्स प्रार्थना को महसूस कर पा रहा हूं। लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, लेकिन जो हिम्मत मिली है मुझे सबसे, अरे बड़ी उधारी करदी यार। 14 दिन बाद आईसीयू के बाहर अभी थोड़ा बेहतर हूं। 85 फीसदी लंग्स इंफेक्शन हुआ है। वक्त लगेगा। कोई जल्दी नहीं है। बस खुद की सांस लेनी है मुझे। जल्दी मुलाकात होगी। इमोशनल होने से मेरा सैचुरेशन डाउन जाता है। मुझे पता है जल्दी सब ठीक होगा। ये समय भी गुजर जाएगा। बहुत बहुत प्यार। प्रार्थना करते रहिए।' इसके साथ ही अभिनेता ने लिखा- "अभी शब्द नहीं हैं.. बाहर आकर बड़ा शुक्रिया अदा करना है।"

एक्टर अनिरुद्ध दवे ICU में कोरोना से लड़ रहे हैं जंग, पत्नी ने वीडियो शेयर कर कहा: अनिश्क घर बुला रहा है...

आपको बता दें कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अनिरुद्ध की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। उनकी वाइफ शुभी आहूजा सोशल मीडिया के जरिए लगातार उनकी सेहत की जानकारी दे रही थीं और अनिरुद्ध के लिए दुआ करने की अपील कर रही थीं। उन्होंने अब अनिरुद्ध की बेटे के साथ फोटो शेयर कर उनका हेल्थ अपडेट दिया है। शुभी ने 2 महीने पहले ही बेटे को जन्म दिया है और वो उसे घर पर ही छोड़कर भोपाल में अपने पति के साथ हैं। 

अनिरुद्ध ने 23 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने लिखा था- 'चाहा तो बहुत कि तुमसे कभी मुलाकात ना हो, वो कहावत है ना बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी, बाहर आओ तो शिकार होना ही है.. इस बार यह बहुत खतरनाक है। देखो संक्रमण का आक्रमण कभी भी कहीं भी किसी पे भी हो सकता है, हां तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैंने खुद को अलग कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करा लें। अपना ख्याल रखें, मैं कोई हिदायत नहीं दूंगा। आप सब जानते हैं क्या करना है क्या नहीं.. डॉक्टर की देखरेख में हूं, जीवन में बहुत पॉजिटिव हूं बस यही निगेटिव चाहता था.. हां वक्त ये भी गुजर जाएगा। बहुत बहुत प्यार।'

बता दें कि 34 साल के अनिरुद्ध ने रुबीना दिलैक के शो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' और 'पटियाला बेब्स' जैसे सीरियल्स में काम किया है। वो जल्द ही अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'बेल बॉटम' में भी नज़र आएंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail