Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अस्पताल से अनिरुद्ध दवे का वाइफ के लिए पोस्ट: मैं हिम्मत हार चुका था, लेकिन तुमने...

अस्पताल से अनिरुद्ध दवे का वाइफ के लिए पोस्ट: मैं हिम्मत हार चुका था, लेकिन तुमने...

कोरोना से संक्रमित होने के बाद अनिरुद्ध की तबीयत बिगड़ गई थी। वो 29 दिन से अस्पताल में हैं। उन्होंने पत्नी शुभी आहूजा के बर्थडे पर भावुक पोस्ट शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 28, 2021 16:39 IST
aniruddh dave emotional post for wife shubhi ahuja on her birthday says I given up but Gave me coura
Image Source : INSTAGRAM: ANIRUDDH_DAVE अस्पताल से अनिरुद्ध दवे का वाइफ के लिए पोस्ट: मैं हिम्मत हार चुका था, लेकिन तुमने...

कोरोना वायरस से संक्रमित टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे को अस्पताल में 29 दिन हो चुके हैं। अभी भी उनका इलाज चल रहा है। इस बीच उन्होंने वाइफ शुभी आहूजा के जन्मदिन पर लंबा-चौड़ा भावुक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने बताया कि वो हिम्मत हार चुके थे, लेकिन उनकी पत्नी और बेटे की वजह से उनको उम्मीद जगी। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने जल्दी वापस लौटने का वादा भी किया है। 

अनिरुद्ध दवे ने वाइफ शुभी आहूजा के लिए पोस्ट में लिखा- 'डियर शुभी, इस मुश्किल समय में ये अलग विश है। हम्म.. आज अस्पताल में मेरा 29वां दिन है। (खैर दिन नहीं गिन रहा हूं, अब छोड़ दिए दिन गिनने) लेकिन तुमने और अनिष्क ने हर दिन 'फाइटर' और 'मेरे मजबूत पापा' कहकर स्ट्रॉन्ग बनाया, जिसने मुझे शांत रहने, धैर्य रखने की ताकत दी। हाहाहा, देख, पेशेंट (मरीज) हूं तो 'पेशेंस (धैर्य) रखना ही होगा। 15 साल से मुंबई में सिर्फ पेशेंस ही सीखा है...।'

कोरोना से 22 दिन जंग लड़ने के बाद ICU से बाहर आए अनिरुद्ध दवे, कहा: अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, लेकिन...

हिम्मत हार चुके थे अनिरुद्ध

अभिनेता ने आगे लिखा- 'मैं वास्तव में 30, 1 और 2 को हार मान लेता, जब तुम मुझसे मिलने आई थी, मैं तुम्हें याद नहीं कर पा रहा था। मैं नहीं पहचान पा रहा था किसी को। लेकिन एक बार किसी रिवर्ब साउंड में किसी ने कहा कि शुभी एक बार आईसीयू में मिलने आना चाहती है। मैंने सोचा कि बिना वैक्सीनेशन और बिना कोरोना हिस्ट्री के तुम मुझे देखने के लिए आई, अनिष्क को छोड़कर। स्थिति गंभीर है। संक्रमण गंभीर है। तुम और मेरा बेटा.. मुझे साहस का उदाहरण दिया। यह बहुत कठिन समय है, जहां मैं हर रोज उम्मीद खो देता हूं और आप हर रोज बढ़ावा देते हो। मुझे फुसलाते हो कि अनिष्क को स्वीमिंग, स्केटिंग और मेरे जैसा हॉर्स राइडर बनाना है..। यकीन करो, चिकित्सा उपकरणों के सभी बीप, वेंटिलेटर्स और मॉनिटर की ट्यून, ऐसे साउंड करते हैं, जैसे हॉस्पिटल में हैप्पी बर्थडे की धुन बज रही है। बोल नहीं सकता अभी, वर्ना काश मैं आपको बता पाता कि जब भारी मन से तुमने मेरे लिए प्रार्थना करने की रिक्वेस्ट लिखी, जो मैंने 19 दिन बाद देखा.. प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं को देखकर मेरी आंख भर आई। आप सभी को बहुत आभारी हूं। और जो प्रार्थना कर रहे हैं, लव यू यार। बहुत जल्द मैं सभी को रिप्लाई करूंगा।'

नई जिंदगी को सेलिब्रेट करेंगे अभिनेता

अनिरुद्ध ने पोस्ट में लिखा- 'शुभी, जब तुम यहां रही थी, जब मैं सीरियस था। आईसीयू में था। मैं इसे कभी भूल नहीं सकता। ये प्यार और बॉन्ड हमेशा रहेगा। इस बहाने आँखें खुली रहीं, कहीं तू फिर से ना आ गई हो। डर तो है ही और आंखें खुली रही। लव यू। मिसिंग यू। कोई नहीं.. जल्दी। जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। और हां, कोई बात नहीं अगर इस जन्मदिन पर हम साथ नहीं हैं तो। इसी साल 21 जुलाई को मेरे बर्थडे पर हम दोनों का जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। एक तुम्हारा और दूसरा नई जिंदगी का। ढेर सारा प्यार अनिष्क (मेरा शोपू) के पापा.. हैप्पी बर्थडे। जल्दी वापस लौटूंगा। आइये सभी शुभी को हैप्पी बर्थडे कहते हैं।'

ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं अनिरुद्ध

इससे पहले के पोस्ट में अनिरुद्ध ने बताया था कि वो आईसीयू से बाहर आ गए हैं, लेकिन अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्हें 85 फीसदी लंग्स इंफेक्शन है। अनिरुद्ध दवे ने ट्वीट किया, 'शुक्रिया सिर्फ छोटा-सा शब्द लग रहा है। मैं पिछले 22 दिन से अस्पताल के बिस्तर पर, आप सबका प्यार दुलार दुआ अरदास आशीर्वाद प्रेयर्स प्रार्थना को महसूस कर पा रहा हूं। लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, लेकिन जो हिम्मत मिली है मुझे सबसे, अरे बड़ी उधारी करदी यार। 14 दिन बाद आईसीयू के बाहर अभी थोड़ा बेहतर हूं। 85 फीसदी लंग्स इंफेक्शन हुआ है। वक्त लगेगा। कोई जल्दी नहीं है। बस खुद की सांस लेनी है मुझे। जल्दी मुलाकात होगी। इमोशनल होने से मेरा सैचुरेशन डाउन जाता है। मुझे पता है जल्दी सब ठीक होगा। ये समय भी गुजर जाएगा। बहुत बहुत प्यार। प्रार्थना करते रहिए।' इसके साथ ही अभिनेता ने लिखा- "अभी शब्द नहीं हैं.. बाहर आकर बड़ा शुक्रिया अदा करना है।"

कोरोना संक्रमित होने के बाद बिगड़ी थी तबीयत 

आपको बता दें कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अनिरुद्ध की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। उनकी वाइफ शुभी आहूजा सोशल मीडिया के जरिए लगातार उनकी सेहत की जानकारी दे रही थीं और अनिरुद्ध के लिए दुआ करने की अपील कर रही थीं। उन्होंने अब अनिरुद्ध की बेटे के साथ फोटो शेयर कर उनका हेल्थ अपडेट दिया है। शुभी ने 2 महीने पहले ही बेटे को जन्म दिया है और वो उसे घर पर ही छोड़कर भोपाल में अपने पति के साथ हैं। 

34 साल के अनिरुद्ध ने रुबीना दिलैक के शो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' और 'पटियाला बेब्स' जैसे सीरियल्स में काम किया है। वो जल्द ही अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'बेल बॉटम' में भी नज़र आएंगे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail