Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. ICU में शिफ्ट हुए अनिरुद्ध दवे की हालत गंभीर, वाइफ ने बेटे संग अभिनेता का वीडियो शेयर कर की ये अपील

ICU में शिफ्ट हुए अनिरुद्ध दवे की हालत गंभीर, वाइफ ने बेटे संग अभिनेता का वीडियो शेयर कर की ये अपील

अनिरुद्ध दवे की वाइफ ने ये भी बताया है कि 2 महीने के बेटे को घर पर छोड़कर वो पति की देखभाल के दौरान कितनी मुश्किलों का सामना कर रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 02, 2021 11:54 IST
Aniruddh Dave critical wife Shubhi Ahuja latest news in hindi
Image Source : INSTAGRAM: SHUBHIAHUJA ICU में शिफ्ट हुए अनिरुद्ध दवे की हालत गंभीर, वाइफ ने बेटे संग अभिनेता का वीडियो शेयर कर की ये अपील 

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार है। आम से लेकर खास तक, सब इस वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं। टीवी अभिनेता अनिरुद्ध दवे भी हफ्ते भर पहले कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। उनकी हालत क्रिटिकल है। एक्टर की वाइफ ने सोशल मीडिया पर उनका वीडियो शेयर कर लोगों से प्रार्थना करने की अपील की है। साथ ही ये भी बताया है कि 2 महीने के बेटे को घर पर छोड़कर वो पति की देखभाल के दौरान कितनी मुश्किलों का सामना कर रही हैं। 

बता दें कि अनिरुद्ध की वाइफ शुभी ने दो महीने पहले ही बच्चे को जन्म दिया है। पति की हालत गंभीर होता देख उन्हें उनकी और बेटे की देखभाल करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

कोरोना पॉजिटिव अनिरुद्ध दवे की बिगड़ी तबीयत, ICU में हुए शिफ्ट, दोस्तों कर रहे प्रार्थना करने की अपील

शुभी आहूजा ने इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनिरुद्ध बेटे अनिष्क को गोद में खिला रहे हैं। इस पोस्ट पर शुभी ने कैप्शन में लिखा- 'अनिरुद्ध, जिनकी हालत इस वक्त क्रिटिकल है, उनके पास जाने के लिए मुझे अपने 2 महीने के बेटे अनिष्क को घर पर छोड़ना पड़ रहा है, जोकि बहुत पड़ा चैलेंज है। एक तरफ वो मुझ पर निर्भर है तो दूसरी तरफ अनिरुद्ध को भी मेरी जरुरत है।'

Aniruddh Dave critical wife Shubhi Ahuja latest news in hindi

Image Source : INSTAGRAM:SHUBHIAHUJA
बेटे को गोद में खिलाते अनिरुद्ध का पुराना वीडियो 

अनिरुद्ध की पत्नी ने आगे लिखा- 'ये मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय है। प्लीज प्रार्थना करिए। मैं सभी करीबियों, दोस्तों, परिवार, सहकर्मियों, अनिरुद्ध के फैंस से रिक्वेस्ट करती हूं। इस वक्त मेरे अनिरुद्ध और अनिष्क के पापा को आपकी दुआ की बहुत बहुत जरुरत है। हम सब मिलकर उसको ठीक कर सकते हैं। आप सब उसकी सेहत के लिए प्रार्थना करें।'

आपको बता दें कि इस समय अनिरुद्ध के लिए कई जानी-मानी हस्तियां प्रार्थना कर रही हैं। अभिनेता अर्जुन बिजलानी और एक्ट्रेस निया शर्मा सहित कई सेलेब्स ने उनके लिए पोस्ट शेयर किया है। 

अनिरुद्ध ने 8 दिन पहले इंस्टाग्राम पोस्ट कर बताया था कि वो कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने लिखा था- 'चाहा तो बहुत कि तुमसे कभी मुलाकात ना हो, वो कहावत है ना बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी, बाहर आओ तो शिकार होना ही है.. इस बार यह बहुत खतरनाक है। देखो संक्रमण का आक्रमण कभी भी कहीं भी किसी पे भी हो सकता है, हां तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैंने खुद को अलग कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करा लें। अपना ख्याल रखें, मैं कोई हिदायत नहीं दूंगा। आप सब जानते हैं क्या करना है क्या नहीं.. डॉक्टर की देखरेख में हूं, जीवन में बहुत पॉजिटिव हूं बस यही निगेटिव चाहता था.. हां वक्त ये भी गुजर जाएगा। बहुत बहुत प्यार।'

बता दें कि 34 साल के अनिरुद्ध ने रुबीना दिलैक के शो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' और 'पटियाला बेब्स' जैसे सीरियल्स में काम किया है। वो जल्द ही अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'बेल बॉटम' में भी नज़र आएंगे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail