Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कभी अमिताभ बच्चन ने वहीदा रहमान के लिए उठाई थी जूती, कहा- मेरे लिए बहुत स्पेशल था वो पल

कभी अमिताभ बच्चन ने वहीदा रहमान के लिए उठाई थी जूती, कहा- मेरे लिए बहुत स्पेशल था वो पल

अमिताभ बच्चन ने इन सभी बातों का खुलासा सोनी टीवी के शो 'सुपरस्टार सिंगर' में किया, जिसमें वह वहीदा रहमान और आशा पारेख संग शामिल हुए थे।

Written by: IANS
Updated : September 05, 2019 21:11 IST
अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान
अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान

मुंबई: फैंस अक्सर अपने आइडल को पूजते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी स्टार हीरो को किसी और सुपरस्टार की पूजा करते हुए सुना है? ऐसा ही कुछ एक बार मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) के लिए किया जिन्हें वह अपना आदर्श मानते हैं। 

अमिताभ ने कहा, "फिल्म 'रेशमा और शेरा' में मुझे पहली बार उनके साथ काम करने का मौका मिला। शूटिंग के दौरान, एक दृश्य था जहां सुनील दत्त और वहीदा जी को नंगे पैर रेगिस्तान में बैठना था, जहां उच्च तापमान की वजह से जूतों के साथ बालू में खड़ा रहना असंभव था। मैं इस बात को लेकर चिंतित था कि वहीदा जी ऐसी परिस्थितियों में किस तरह से शूटिंग कर पाएंगी और वो भी जूतों के बिना। इसलिए जैसे ही निर्देशक ने ब्रेक का ऐलान किया, बिना समय गवाए मैंने वहीदा जी की जूती को उठाया और उनकी तरफ भागा। मैं यह भी नहीं बयां कर सकता कि मेरे लिए वह पल कितना स्पेशल था।"

बाद में, अमिताभ ने वहीदा रहमान संग 'त्रिशूल', 'अदालत' और 'नमक हलाल' जैसी फिल्में की।

बिग बी ने यह भी कहा, "दिलीप कुमार जी और वहीदा रहमान.. ये मेरी जिंदगी के दो आदर्श हैं। आज तक वहीदा रहमान मेरे लिए सबसे खूबसूरत महिला रही हैं। वह न केवल एक अच्छी अभिनेत्री हैं बल्कि नेचर से वह एक अच्छी इंसान भी हैं। मेरे लिए वहीदा जी भारतीय नारी का एक आदर्श उदाहरण हैं। वहीदा जी ने हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी बड़ा और असाधारण योगदान दिया है जिन्हें शब्दों के माध्यम से बयां नहीं किया जा सकता।"

अमिताभ बच्चन ने इन सभी बातों का खुलासा सोनी टीवी के शो 'सुपरस्टार सिंगर' में किया, जिसमें वह वहीदा रहमान और आशा पारेख संग शामिल हुए थे।

Also Read:

टीचर्स डे पर सलमान खान ने लिखा- 'सॉरी.. मैं बहुत अच्छा स्टूडेंट नहीं बन सका...'

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ साउथ की इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement