Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग

अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग

अमिताभ बच्चन की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी। अब उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग शुरू कर दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 22, 2019 14:17 IST
Amitabh bachchan resume shooting of KBC 11
Amitabh bachchan resume shooting of KBC 11

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले मुंबई के नानावती अस्पताल में लिवर से संबंधित समस्या की वजह से भर्ती हुए थे। अमिताभ बच्चन की तबीयत अब ठीक है और उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति 11 की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है।

अमिताभ बच्चन 4 दिनों तक अस्तपाल में भर्ती थे। जिसके बाद जया बच्चन और अभिषेक बच्चन उन्हें डिसचार्ज करवाकर ले गए थे।

अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया का फोन नंबर इस नाम से कर रखा है सेव, केबीसी में किया खुलासा

बॉलीवुड के शहंशाह ने अपनी तबीयत के बारे में अपने हाल ही के ब्लॉग में बताया। अमिताभ बच्चन ने लोगों से उनके स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफवाह को बंद करने के लिए कहा। साथ ही कहा- किसी की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या पर्सनल होती हैं इसे अपने काम के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही फैन्स को उनकी तबीयत ठीक होने की कामना करने के लिए शुक्रिया कहा। अमिताभ बच्चन के कई फैन्स ने उनके स्वास्थ्य के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

'ये हैं मोहब्बतें' फेम करण पटेल दिसंबर में बनने वाले हैं पिता

आपको बता दें हर बार की तरह इस रविवार भी अमिताभ बच्चन के फैंस 'जलसा' के बाहर इकट्ठा हुए थे, लेकिन डॉक्टर की आराम करने की नसीहत के चलते बिग बी उनसे मिल नहीं पाएं। बिग बी ने ट्वीट कर फैन्स से ना मिल पाने की वजह से माफी मांगी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail