Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 11 अगस्त में होगा शुरू, इस टीवी शो को करेगा रिप्लेस

अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 11 अगस्त में होगा शुरू, इस टीवी शो को करेगा रिप्लेस

भारत का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने नए सीजन के साथ अगस्त में शुरू हो रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 28, 2019 18:18 IST
Kaun Banega Crorepati 11 to start in August
Kaun Banega Crorepati 11 to start in August

भारत का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने नए सीजन के साथ अगस्त में शुरू हो रहा है। इस बार भी अमिताभ बच्चन होस्ट की कुर्सी संभालते नज़र आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनी टीवी का शो 'लेडीज स्पेशल' ऑफ एयर हो जाएगा।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कौन बनेगा करोड़पति 9' बजे से ही आएगा। 'लेडीज स्पेशल' 9.30 बजे आता है, लेकिन कम टीआरपी की वजह से चैनल ने इस शो को खत्म करने का फैसला लिया है। 9 बजे आने वाले 'पटियाला बेब्स' को नया टाइम स्लॉट दिया जाएगा। शो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

'कौन बनेगा करोड़पति 11' का रजिस्ट्रेशन 1 मई को 9 बजे से शुरू होगा। शो के प्रोमोज आ गए हैं। एक महीने पहले अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस शो की तैयारी के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था- ''केबीसी की तैयारी शुरू हो गई है। यह 2019 है और इसकी शुरुआत 2000 में हुई थी। 19 साल हो गए और दो साल का गैप था क्योंकि मैं उन दो सालों में नहीं था। 17 साल बहुत लंबा समय होता है।''

Also Read:

करण जौहर ने बताया काजोल को किस बॉलीवुड स्टार पर था क्रश

Avengers Endgame Box Office Collection Day 2: 'एवेंजर्स एंडगेम' की ताबड़तोड़ कमाई, 2 दिन में कमाई इतने करोड़ के पार

इस वजह से आलिया भट्ट को पसंद करती हैं रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर!

'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement