Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शुरू हुआ केबीसी 11 के लिए रजिस्ट्रेशन, अमिताभ ने पूछा पहला सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

शुरू हुआ केबीसी 11 के लिए रजिस्ट्रेशन, अमिताभ ने पूछा पहला सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

अमिताभ बच्चन एक बार फिर मशहूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लेकर हाजिर हैं, शो के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 02, 2019 13:35 IST
कौन बनेगा करोड़पति
Image Source : TWITTER कौन बनेगा करोड़पति

Kaun Banega Crorepati 11: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bahchan)बड़े पर्दे पर जितने मशहूर हैं उतने ही मशहूर वो छोटे पर्दे पर भी हैं। अमिताभ बच्चन टीवी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को पिछले कई सालों से होस्ट कर रहे हैं। केबीसी का 11वां सीजन शुरू होने जा रहा है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। छोटे पर्दे के इस सुपर पॉपुलर क्विज शो के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू हुआ। रात 9 बजे अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल पूछा। अमिताभ का केबीसी के लिए पहला सवाल था।

''संस्कृत से लिए गए किस शब्द का मतलब स्वागत भी होता है?''

A- नचिकेता
B- अभिनंदन
C- नरेंद्र
D- महेंद्र

इस सवाल का सही जवाब देने के लिए आपको 509093 पर KBC(स्पेस) सही जवाब (A,B,C या D)(स्पेस) उम्र (स्पेस) आपका जेंडर (मेल, फीमेल, अदर्स) लिख कर भेजना है। ये जवाब आप आज रात (2 मई) 9 बजे तक दे सकते हैं। दर्शक Sonyliv ऐप फॉर्म भरकर या IVR और SMS के जरिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है।
अगर आप इस रजिस्ट्रेशन में पूछे गए सवाल का सही जवाब देते हैं और आप सलेक्ट होते हैं तो आपसे आगे की डिटेल्स मांगी जाएगी। इसके बाद आपका ऑडिशन होगा। ऑडिशन क्लियर करने के बाद फास्टेंस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलेगा। यहां जीतने के बाद आपके लिए खुल जाएगा हॉट सीट का रास्ता।

केबीसी साल 2000 में शुरू हुआ था, अब तक इस शो के 10 सीजन आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-

अक्षय कुमार ही नहीं ये बॉलीवुड सितारे भी नहीं कर सकते हैं वोट

महेश बाबू के फैन्स के लिए तोहफे से कम नहीं है 'महर्षि' का ट्रेलर

ऑडियंस के बीच उतरे निक ने कर डाला अपनी सबसे बड़ी 'फैन' को Kiss, वीडियो हुआ वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement