Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. राहुल वैद्य और दिशा परमार को कुछ इस अंदाज में अली गोनी ने दी बधाई

राहुल वैद्य और दिशा परमार को कुछ इस अंदाज में अली गोनी ने दी बधाई

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’में अली गोनी और राहुल वैद्य की दोस्ती बखूबी नजर आई थी। दोनों हर तरह के उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते थे।  बिग बॉस 14 में अली गोनी और राहुल वैद्य कि दोस्ती शोले के जय-वीरू की तरह थी।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 06, 2021 23:30 IST
Aly Goni posts congratulatory note as friend Rahul Vaidya...
Image Source : INSTAGRAM ALY GONI Aly Goni posts congratulatory note as friend Rahul Vaidya announces wedding with Disha

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’में अली गोनी और राहुल वैद्य की दोस्ती बखूबी नजर आई थी। दोनों हर तरह के उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते थे। बिग बॉस 14 में अली गोनी और राहुल वैद्य कि दोस्ती शोले के जय-वीरू की तरह थी। शो के बाद भी दोनों कि दोस्ती बरकरार है। राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है। दोनों 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।

 राहुल और दिशा की शादी से सबसे ज्यादा ख़ुशी उनके दोस्त व एक्टर अली गोनी को हो रही है अली ने कपल के नाम एक पोस्ट कर अपनी ख़ुशी जताई है। अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर राहुल वैद्य को एक नोट लिखकर बधाई दी और अपने साथ की एक तस्वीर साझा की। अली गोनी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, " तू आज कितना खुश है ये मेरे से ज्यादा कोई नहीं जानता। कितनी बातें की हमने रात रात भर आसमान को देखते हुए बात करते थे, और तू कहता था कि कब शादी होगी, कब दिशा मेरी बीवी बनेगी। अब फाइनली वो दिन आ रहा है। मैं बहुत खुश हूं मेरी जान राहुल वैद्य और दिशा परमार। अल्लाह खुश रखे ये दुआ है मेरी।’ 

जैसा कि आपको बता दे राहुल वैद्य और दिशा परमार ने आज अपनी शादी की तारीख की घोषणा की। लवबर्ड्स इस महीने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे।उन्होंने कहा,  हम 16 जुलाई को शादी कर रहे हैं। शादी बहुत साधारण होगी।"

पिछले साल नवंबर में  राहुल वैद्य ने दिशा परमार को प्रपोज किया था, जब वह बिग बॉस के घर के अंदर थे। जब दिशा परमार बिग बॉस 14 में वेलेंटाइन डे एपिसोड में विशेष अतिथि के रूप में आईं थी तब उन्होंने राहुल के प्रस्ताव को स्वीकार किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement