Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. नायरा की डेथ के बाद TRP की लिस्ट में लौटा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', मगर नंबर 1 पर रहा ये शो

नायरा की डेथ के बाद TRP की लिस्ट में लौटा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', मगर नंबर 1 पर रहा ये शो

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने टीआरपी की लिस्ट में वापसी की है, आइए जानते हैं किस शो ने बाजी मारी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 18, 2021 21:16 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Image Source : @STARPLUS Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

TRP List: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस वक्त बेहद दिलचस्प ट्रैक चल रहा है, शो की हीरोइन नायरा की मौत हो गई है जिसके बाद कार्तिक अपने बच्चों को लेकर बेहद सिक्योर हो गया है और उनका हद से ज्यादा ध्यान रखने लगा है। अब शो में जल्द ही नायरा की लुक अलाइक के रूप में शिवांगी जोशी की वापसी होने वाली है। शो के इस ट्रैक की वजह से लोगों का ध्यान शो की तरफ गया और असर टीआरपी पर भी देखने को मिला। यही वजह है कि शो ने टॉप 5 में वापसी की और टीआरपी की लिस्ट में नंबर 5 पर जगह बना ली है। 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या राजन शाही से अनबन की वजह से हुई है शिवांगी के किरदार नायरा की मौत?

मेकर्स तमाम ट्विस्ट एंड टर्न्स एड करके शो को नंबर वन पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं नंबर वन पर जिस सीरियल ने जगह बनाई है वो स्टार प्लस का ही सीरियल अनुपमा है। राजन शाही के प्रोडक्शन में ही बने इस शो को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं, सिंपल सी अनुपमा से लोग खुद को रिलेट कर पाते हैं तभी तो शो नंबर वन पर है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है: नायरा की मौत पर क्रिएटिव हेड गरिमा और राजन शाही का बयान पहली बार आया सामने 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवांगी-मोहसिन ने ऐसे शूट किया था सांसे रोक देने वाला सीन

दूसरे नंबर पर टीवी शो इमली है, वहीं पिछली बार दूसरे नंबर पर रहने वाले शो कुंडली भाग्य को इस बार तीसरा स्थान मिला है। सबसे चौंकाने वाला शो रहा गुम है किसी के प्यार में। इस शो ने नंबर 4 पर एंट्री मारी है। 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौत के बाद कार्तिक से मिलने आई नायरा की रूह

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 12 साल पूरे होने पर हिना खान ने कहा- गर्व है अक्षरा का रोल निभाया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement