Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शादी के 10 साल बाद देबिना बनर्जी ने पति गुरमीत संग मनाई छठ, पहले एक्सपीरिएंस से हुईं मायूस

शादी के 10 साल बाद देबिना बनर्जी ने पति गुरमीत संग मनाई छठ, पहले एक्सपीरिएंस से हुईं मायूस

गुरमीत चौधरी बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले हैं। गुरमीत और देबिना ने साल 2011 में बंगाली रीति-रिवाज से शादी की थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 12, 2021 7:24 IST
शादी के 10 साल बाद देबिना बनर्जी ने पति गुरमीत संग मनाई छठ
Image Source : PR शादी के 10 साल बाद देबिना बनर्जी ने पति गुरमीत संग मनाई छठ

गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने पहली बार छठ का पर्व मनाया है। देबिना की छठ पूजा की तस्वीरें आई हैं जिसमें वो पति संग पूजा की थाल पकड़े नजर आ रही हैं। दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं। साल 2011 में गुरमीत और देबिना ने शादी की थी। मगर ये पहली बार है जब देबिना ने ये व्रत किया है। बता दें, वैसे तो देबिना बंगाली और गुरमीत पंजाबी हैं लेकिन गुरमीत बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं और वहां ये पर्व मनाया जाता है।

इस बारे में बात करते हुए देबिना ने कहा- ''यह मेरी पहली छठ पूजा थी, मैंने हमेशा इसके बारे में सुना और देखा था। पहली बार मैंने ये किया। मैं ट्रैडिश्नल स्टाइल में तैयार हुई। संध्या अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त के समय जाना होता है, समुंदर किनारे या किसी भी वाटर बॉडी के पास। लेकिन हमें पता चला कि इस बार मुंबई में सब बंद है। आप जुहू बीच या कहीं पर भी नहीं जा सकते हो। हम लोगों को पास में एक तालाब दिखा तो फिर हमने वहीं किया। पहला एक्सपीरियंस बहुत अच्छा नहीं रहा। लेकिन उम्मीद करती हूं नेक्स्ट ईयर तक सब अच्छा हो जाए और हम सब अच्छे से इसे सेलिब्रेट कर सकें।''

देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी

Image Source : PR
देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी

देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी

Image Source : PR
देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी

देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी

Image Source : PR
देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी

देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी

Image Source : PR
देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement