Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Watch: आदित्य नारायण ने पब्लिक किया वाइफ का इंस्टाग्राम अकाउंट, हनीमून के रोमांटिक वीडियो किए शेयर

Watch: आदित्य नारायण ने पब्लिक किया वाइफ का इंस्टाग्राम अकाउंट, हनीमून के रोमांटिक वीडियो किए शेयर

आदित्य नारायण ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता संग शादी रचाई थी। इसके बाद वो कश्मीर में हनीमून मनाने गए थे। अब उन्होंने कई रोमांटिक वीडियो साझा किए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 19, 2021 11:20 IST
aditya narayan and Shweta Agarwal Jha romantic honeymoon video
Image Source : INSTAGRAM: ADITYANARAYANOFFICIAL Watch: हनीमून का रोमांटिक वीडियो शेयर करने के बाद आदित्य ने पब्लिक किया वाइफ का इंस्टाग्राम अकाउंट 

जाने-माने होस्ट, सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण ने पिछले साल दिसंबर महीने में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी रचाई थी। इसके बाद कश्मीर में हनीमून मनाया था। अब एक बार फिर उन्होंने अपने रोमांटिक पलों को याद करते हुए पुराने वीडियो शेयर किए हैं, जो फैंस द्वारा काफी पसंद किए जा रहे है। 

आदित्य नारायण ने अपनी वाइफ श्वेता संग फोटो शेयर करते हुए उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "मेरी वाइफ को हैलो कहिए।"

आदित्य नारायण ने खास अंदाज में मनाया Kiss Day, वाइफ श्वेता अग्रवाल के साथ शेयर की ये तस्वीर

इससे पहले आदित्य ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें श्वेता प्यार से उनके कान पर काटती नज़र आ रही हैं। ये वीडियो उनके हनीमून के दौरान का है। 

इसके अलावा आदित्य ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बर्फ से भरी वादियों पर बाइक राइड का लुत्फ ले रहे हैं। 

आदित्य और श्वेता की मुलाकात 2010 की हॉरर फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म से आदित्य ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि ये मूवी दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी, लेकिन श्वेता ने आदित्य का दिल जरूर जीत लिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail