Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कोरोना वायरस मरीजों की सेवा करने वाली अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा हुईं कोविड-19 पॉजिटिव

कोरोना वायरस मरीजों की सेवा करने वाली अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा हुईं कोविड-19 पॉजिटिव

शिखा पिछले छह महीनों से कोरोनावायरस के रोगियों का इलाज कर रही थीं।

Written by: IANS
Published on: October 09, 2020 8:26 IST
 actress Shikha Malhotra tests Coronavirus latest news- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @SHIKHAMALHOTRAOFFICIAL अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा हुईं कोविड-19 पॉजिटिव

मुंबई: कोविड मरीजों की सेवा के लिए स्वेच्छा से नर्स के तौर पर सेवाएं देकर सुर्खियों में आईं अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट को लेकर इंस्टाग्राम पर पुष्टि की। शिखा पिछले छह महीनों से कोरोनावायरस के रोगियों का इलाज कर रही थीं।

दो फोटो का कोलाज साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एडमिट हो गई हूं। अभी ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है। यह पोस्ट उनके लिए है, जो कहते हैं कि कोरोना कुछ भी नहीं है। आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के साथ पिछले 6 महीनों से लगातार कोरोना रोगियों की सेवा में थी।"

पत्नी के बाद अर्जुन बिजलानी का बेटा भी कोरोना संक्रमित, एक्टर ने खुद दी जानकारी

इन तस्वीरों में से एक में वह अस्पताल के बिस्तर पर हैं और दूसरी तस्वीर में वह पीपीई किट पहने नर्सिग के लिए तैयार है।

शिखा ने मार्च में आईएएनएस को बताया था, "वह मुंबई के एक अस्पताल में कोरोना से लड़ने के लिए स्वयंसेवक के रूप में काम कर रही है।"

संयोग से शिखा के पास दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल की नर्सिग की डिग्री है।

बॉलीवुड में उन्हें फिल्म 'फै न' और 'रनिंग शादी' में देखा गया था।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement