Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हटवाया पति के नाम का टैटू, बनवाया कमल का फूल

एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हटवाया पति के नाम का टैटू, बनवाया कमल का फूल

चाहत खन्ना पति से अलग रह रही हैं। चाहत ने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 26, 2020 23:15 IST
chahat khanna instagram
Image Source : CHAHAT KHANNA INSTAGRAM एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हटवाया पति के नाम का टैटू

एक्ट्रेस चाहत खन्ना लंबे समय से पति से अलग रह रही हैं। एक्ट्रेस कभी पति फरहान मिर्जा से बहुत प्यार करती थीं, और उनके नाम का टैटू भी कराया था। लेकिन अब पति से अलग होने के बाद चाहत ने टैटू से भी छुटकारा पा लिया है। चाहत ने पति के नाम का टैटू हटवाकर उस पर कमल का फूल बनवा लिया है। इस बात की जानकारी चाहत ने इंस्टाग्राम पर दी है। 

चाहत ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- समझदारी, आखिरकार पुराना टैटू चला गया।

chahat khanna instagram

Image Source : CHAHAT KHANNA INSTAGRAM
chahat khanna instagram

बता दें, चाहत और फरहान के रिश्तों में काफी दिक्कतें थीं जिसके बाद चाहत उनसे अलग हो गईं। चाहत ने बताया कि उनके पति ने उनपर शरीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया। चाहत अपनी बेटियों जोहर और अमायरा के साथ अलग रह रही हैं। दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है, हालांकि अभी तक तलाक हुआ नहीं है। 

चाहत ने बताया कि पति फरहान से अलग होने का फैसला उन्होंने रातों रात नहीं लिया, वो लंबे समय से परेशान थीं। चाहत ने बताया कि वो तलाक चाहती हैं लेकिन पति उन्हें तलाक दे नहीं रहे हैं। चाहत के मुताबिक उनके पति ने उनपर वैश्वावृत्ति से लेकर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर तक के आरोप लगाये थे।

हाल ही में बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा का नाम हटवाकर उसकी जगह बिग बॉस की आंख बनवा ली है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement