Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15: एक्टर करण कुंद्रा बोले - अपनी जिंदगी के बारे में लोगों को बताने से कतराता नहीं हूं

Bigg Boss 15: एक्टर करण कुंद्रा बोले - अपनी जिंदगी के बारे में लोगों को बताने से कतराता नहीं हूं

टीवी अभिनेता करण कुंद्रा, 'बिग बॉस 15' प्रतियोगियों में से एक हैं, जो शो में हुए विवादों के बारे में चिंता नहीं करते हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : October 05, 2021 17:04 IST
Karan Kundrra
Image Source : INSTAGRAM/KKUNDRRA  करण कुंद्रा

टेलीविजन अभिनेता करण कुंद्रा, 'बिग बॉस' के नवीनतम एडीशन में 15 प्रतियोगियों में से एक हैं, जो शो में पैदा हुए विवादों के बारे में चिंता नहीं करते हैं। उनका कहना है कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो लोगों को अपने जीवन के बारे में बताने से कतराते हैं। रियलिटी शो में प्रतियोगियों के विवादों में आने के बारे में बात करते हुए, करण ने आईएएनएस से कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो लोगों को अपने जीवन के बारे में बताने से कतराता हूं क्योंकि मैंने इस जीवन को चुना है। सब कुछ इससे बाहर है।'

उन्होंने आगे कहा, 'हां, यह एक्सपोजर का एक अलग स्तर है जहां लोग हमें चौबीसों घंटे देख रहे होंगे, लेकिन साथ ही साथ इसके फायदे भी मिले हैं और जब तक मुझे पता है कि मैं किसी को धोखा नहीं दे रहा हूं। मैं अच्छा हूं। मैं उस हिस्से से नहीं डरता।'

Bigg Boss 15: ये 3 कंटेस्टेंट्स घरवालों के लिए लेकर आए हैं 'संकट', जानते ही उड़ गए सभी के होश

करण एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं क्योंकि उन्होंने 'कितनी मोहब्बत है', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे लोकप्रिय शो में काम किया है और यहां तक कि 'मुबारकां' और 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

क्या एक जानी-मानी हस्ती होने के कारण उन्हें कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो के अन्य प्रतियोगियों से बढ़त मिलती है?

'यह एक परिप्रेक्ष्य है। बहुत सारे लोग हैं जो मुझे पहले से जानते हैं और मेरे साथ जुड़ते हैं। लेकिन इससे अन्य लोगों को बढ़त मिलती है क्योंकि उन्होंने मुझे अन्य शो में देखा है और उनके पास मेरे बारे में एक धारणा है।'

उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत ही तनावपूर्ण और चुनौतीपूर्ण स्थिति है और लोगों को पता चल जाएगा कि मैं वास्तव में वास्तविक व्यक्ति हूं।'

Bigg Boss 15 Promo: 'बिग बॉस' ने लिया ऐसा फैसला देखते रह जाएंगे घरवाले, इन 2 के बीच भी होगी कैट फाइट

उनके अनुसार रियलिटी शो का हिस्सा बनने के क्या फायदे और नुकसान हैं?

करण, जिन्होंने इस जॉनर को जज किया, भाग लिया और यहां तक कि होस्ट भी किया, ने कहा, 'मैं 'जरा नचके दिखा' में पहले भी एक प्रतिभागी रहा हूं। मैं दूसरी तरफ रहा हूं, जो जजिंग साइड और होस्टिंग साइड है।'

उन्होंने कहा, 'पहली बार मैं लंबे समय के बाद उस रेखा को पार कर रहा हूं, इसलिए दोनों चीजों के फायदे और नुकसान हैं क्योंकि मुझे चीजों का अधिक विश्लेषण करना पसंद है। यह मुश्किल हो सकता है या मेरे लिए आसान है। मैं दोनों के लिए तैयार हूं।'

(इनपुट-आईएएनएस)

Bigg Boss 15: नेहा भसीन से नजदीकी पर कोई अफसोस नहीं : प्रतीक सहजपाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement