Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. मॉडल से छेड़छाड़ से लेकर ड्रग्स मामले तक, एजाज खान को पहले भी इन वजहों से किया जा चुका है अरेस्ट

मॉडल से छेड़छाड़ से लेकर ड्रग्स मामले तक, एजाज खान को पहले भी इन वजहों से किया जा चुका है अरेस्ट

बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान का विवादों से गहरा नाता है। जानिए किन-किन वजहों से एजाज खान को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 18, 2020 20:38 IST
 एजाज खान इन वजहों से पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
Image Source :  एजाज खान इन वजहों से पहले भी हो चुका है गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई पुलिस ने बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान को धार्मिक भावनाएं भड़काने और लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है।  मामला मुंबई के खार पुलिस थाने में दर्ज हुआ था। एजाज खान पर IPC की धारा 188, 153A, 121,117 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

एजाज खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

विवादों से एजाज खान का गहरा नाता है, यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी एजाज खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। विवादित कारणों से एजाज पहले भी जेल जा चुके हैं।  पिछले साल जुलाई महीने में एजाज खान को गिरफ्तार किया गया था। तब उनके खिलाफ धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने वाली आपत्तिजनक सामग्री के साथ टिकटॉक वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने और बड़े पैमाने पर लोगों के बीच नफरत पैदा करने के लिए मामला दर्ज किया गया था।

इससे पहले ड्रग्स के मामले में भी एजाज खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। तब नवी मुंबई पुलिस ने एजाज को गिरफ्तार किया था। 

मॉडल के साथ अश्लील हरकत और मारपीट का आरोप

एजाज खान पर आरोप लगा था कि उसने महिला मॉडल को देखकर अश्लील गाना गया जिसके बाद मामला बढ़ गया और पुलिस ने एजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया। मॉडल ऐश्वर्या चौबे ने एजाज खान पर अश्लील फोटोभेने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। पुलिस के मुताबिक एजाज ने आपत्तिजनक फोटो भेजकर उसे डिलीट कर दिया था। इस मामले में भ एजाज को गिरफ्तार किया गया था।

अमिताभ के ट्वीट पर रिप्लाई करके विवाद को दिया था न्यौता

एक बार अमिताभ बच्चन ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ तस्वीर पोस्ट की थी, उस तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन एजाज खान वहां भी कूद पड़े और ऐसी बात बोल दी हर कोई हैरान हो गया। एजाज ने ट्वीट करते हुए लिखा - 'सीनियर बच्चन इस शख्स ने कई मासूम बच्चों और लोगों की जान ली है। आज आपने और जो लोग इस सेल्फी में मौजूद हैं उन्होंने अपनी मेरी नजरों में इज्जत खो दी।

एजाज खान उस वक्त भी विवादों में आए जब बिग बॉस 12 में आई खान सिस्टर सोमी और सबा को नसीहत देते दिखे थे। वीडियो में एजाज यह भी कहते हुए दिखाई दिए थे कि खान सिस्टर्स को थोड़ा धीरे चलना चाहिए। 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail