Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Watch: कपिल शर्मा के शो पर जब अभिषेक बच्चन ने बताई थी मां की सीख, जमकर हंसे थे अक्षय कुमार

Watch: कपिल शर्मा के शो पर जब अभिषेक बच्चन ने बताई थी मां की सीख, जमकर हंसे थे अक्षय कुमार

ये वीडियो उस दौरान का है, जब अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ और रितेश देशमुख अपनी फिल्म का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 27, 2021 11:01 IST
abhishek bachchan shares mother jaya bachchan lesson on men chest hair Akshay kumar laughed out loud
Image Source : TWITTER Watch: जया बच्चन ने बेटे अभिषेक को दी ऐसी सीख, सुनकर छूट गई अक्षय कुमार की हंसी   

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा  का शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। लंबे वक्त से टीवी पर चले इस शो में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। इस दौरान सेलेब्स अपनी जिंदगी को लेकर कई राज खोलते हैं। कई दिलचस्प किस्से-कहानियां सुनाते हैं और जमकर मस्ती भी करते हैं। इस शो से जुड़ी एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अभिषेक बच्चन अपनी मां की दी हुई ऐसी सीख के बारे में बताते हैं, जिसे सुनकर सभी की हंसी छूट जाती है। 

दरअसल, ये वीडियो उस दौरान का है, जब अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ और रितेश देशमुख 'हाउसफुल 3' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान कपिल इन सेलेब्स से कहते हैं- 'जैकी दादा 80 के दशक में आए फिल्म इंडस्ट्री में, अक्षय पाजी 90 के दशक में आए.. पाजी मैंने एक चीज नोटिस की है, अक्षय पाजी आपने भी किया होगा कि ये आजकल जितने भी हीरो आ रहे हैं, किसी की भी छाती पर बाल ही नहीं होते हैं। ऐसा क्यों?'

ये सुनकर अभिषेक बच्चन मजेदार अंदाज में बोलते हैं- 'हैलो, हैं।' तो कपिल बोलते हैं- 'आपके पास स्लॉट है?' तो अभिषेक फिर उसी अंदाज में कहते हैं- 'मेरे पास ढेर सारा है।' ये सुनकर दर्शक हंसने लग जाते हैं।

इसके बाद अभिषेक कहते हैं- 'मेरी मां (जया बच्चन) ने हमेशा ये सिखाया है, वो मेरी बहन (श्वेता) से कहती थीं कि जिसकी छाती पर बाल न हो, उस आदमी पर कभी भरोसा मत करना।' 

इतना सुनते ही दर्शक तालियां बजाने लगते हैं, लेकिन रितेश देशमुख अपनी छाती देखने लगते हैं। इसके बाद अक्षय बोलते हैं कि इसके 4 बाल हैं। इसलिए 4 प्रतिशत ही भरोसा करना। ये सुनकर सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं, लेकिन रितेश भी चुप नहीं बैठते और कहते हैं- 'भरोसे के लिए 4 बाल ही काफी है। ऐसा थोड़े है कि जंगल लेकर घूमूंगा।' 

सोशल मीडिया पर ये मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। फैंस इस क्लिप को काफी पसंद कर रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement