Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: बेघर होने के बाद अभिनव शुक्ला ने शेयर किया वीडियो, रुबीना दिलैक को लेकर कह दी ये बात

Bigg Boss 14: बेघर होने के बाद अभिनव शुक्ला ने शेयर किया वीडियो, रुबीना दिलैक को लेकर कह दी ये बात

अभिनव शुक्ला कम वोटों की वजह से नहीं, बल्कि कनेक्शन के फैसले की वजह से बेघर हुए थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 12, 2021 10:39 IST
abhinav shukla shares video after eviction from bigg boss 14
Image Source : INSTAGRAM: ASHUKLA09 बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद अभिनव शुक्ला ने शेयर किया वीडियो 

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में दर्शकों का दिल जीत रहीं रुबीना दिलैक के पति और अभिनेता अभिनव शुक्ला का शो में सफर खत्म हो चुका है। घर से निकलने के बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का आभार व्यक्त किा है। उन्होंने अपनी पत्नी रुबीना को लेकर भी खास बात कही है। 

आपको बता दें कि अभिनव शुक्ला कम वोटों की वजह से नहीं, बल्कि कनेक्शन के फैसले की वजह से बेघर हुए थे। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इस निर्णय को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। 

Bigg Boss 14 : जैस्मिन भसीन-रुबीना दिलैक के बीच का झगड़ा बढ़ा

इस वीडियो में अभिनव कह रहे हैं, 'आप सभी ने कमाल कर दिया। इतना सपोर्ट किया आपने मुझे। मुझे कोई आइडिया ही नहीं था अंदर कि आप सब दिन रात मेरे सपोर्ट में जुटे हुए हैं। मेरे दोस्त, मेरे इंडस्ट्री के दोस्त, स्कूल फ्रेंड्स, कॉलेज फ्रेंड्स, मेरी फैमिली और सभी लोग, आप सभी ने मेरा बहुत सपोर्ट किया है, उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।'

अभिनव ने रुबीना के लिए अपने फैंस से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, "अब आप सबको पता है कि क्या करना है, आपको शेरनी रुबीना को सपोर्ट करना है। वो अभी भी घर के अंदर अपनी जंग लड़ रही है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement