![abhinav shukla shares video after eviction from bigg boss 14](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में दर्शकों का दिल जीत रहीं रुबीना दिलैक के पति और अभिनेता अभिनव शुक्ला का शो में सफर खत्म हो चुका है। घर से निकलने के बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का आभार व्यक्त किा है। उन्होंने अपनी पत्नी रुबीना को लेकर भी खास बात कही है।
आपको बता दें कि अभिनव शुक्ला कम वोटों की वजह से नहीं, बल्कि कनेक्शन के फैसले की वजह से बेघर हुए थे। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इस निर्णय को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।
Bigg Boss 14 : जैस्मिन भसीन-रुबीना दिलैक के बीच का झगड़ा बढ़ा
इस वीडियो में अभिनव कह रहे हैं, 'आप सभी ने कमाल कर दिया। इतना सपोर्ट किया आपने मुझे। मुझे कोई आइडिया ही नहीं था अंदर कि आप सब दिन रात मेरे सपोर्ट में जुटे हुए हैं। मेरे दोस्त, मेरे इंडस्ट्री के दोस्त, स्कूल फ्रेंड्स, कॉलेज फ्रेंड्स, मेरी फैमिली और सभी लोग, आप सभी ने मेरा बहुत सपोर्ट किया है, उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।'
अभिनव ने रुबीना के लिए अपने फैंस से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, "अब आप सबको पता है कि क्या करना है, आपको शेरनी रुबीना को सपोर्ट करना है। वो अभी भी घर के अंदर अपनी जंग लड़ रही है।"