Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Video: श्वेता तिवारी के Ex-हसबैंड अभिनव कोहली ने CCTV विवाद पर दिया अपडेट, कही ये बात

Video: श्वेता तिवारी के Ex-हसबैंड अभिनव कोहली ने CCTV विवाद पर दिया अपडेट, कही ये बात

अभिनव कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने केस को लेकर अपडेट दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 12, 2021 7:46 IST
abhinav kohli shweta tiwari cctv video latest news
Image Source : INSTAGRAM: ABHINAV.KOHLI024 Video: श्वेता तिवारी के Ex-हसबैंड अभिनव कोहली ने CCTV विवाद पर दिया अपडेट, कही ये बात  

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों केपटाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग में बिजी हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर दिन अपडेट शेयर करती रहती हैं। हालांकि, प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। दूसरे पति अभिनव कोहली संग उनका विवाद काफी बढ़ गया था। अब सीसीटीवी फुटेज को लेकर अभिनव ने अपना पक्ष रखा है। 

अभिनव कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने केस को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा- "कई लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या आपको आपका बच्चा मिला तो मैं सोचता हूं कि उनको अपडेट कर दूं। मैंने आपको पहले बताया था कि एक हफ्ते में मुझे एप्लिकेशन डालना था और एक हफ्ते में श्वेता को। तो एक हफ्ते बाद मैंने मेरा एप्लिकेशन डाल दिया था। उसके बाद आज तक अभी तक श्वेता का रिप्लाई नहीं आया है। बड़ी मुश्किलों से जाकर फाइनली 3 जून को डेट मिली। उस दिन न श्वेता के वकील आए और ना श्वेता की तरफ से कोई आया। तो कोर्ट ने ऑर्डर किया कि अब मेटर अगली तारीख, जोकि 7 तारीख थी, 7 तारीख को सुना जाएगा और फिर से बोला जाएगा कि उनकी तरफ से कोई आए।"

Khatron Ke Khiladi 11: श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य ने जमकर की मस्ती, Photos हुईं Viral

अभिनव कोहली ने आगे कहा- "अभी कोविड चल रहा है, इसीलिए हाईकोर्ट सारे दिन नहीं बैठ रहा। सिर्फ मंगलवार और गुरुवार को डिवीजन बेंच, जो मेरा केस देख रही है स्पेशली, वो मंगलवार और गुरुवार को बैठती है। 7 तारीख सोमवार था, इसलिए वो दिन नहीं था। फिर 8 तारीख को कोर्ट बैठा, लेकिन मेरा नंबर 101 था, उस दिन नंबर नहीं आया। फिर अगली डेट 10 जून को फिर से मेरा नंबर 62 था, लेकिन उस दिन भी नंबर नहीं आया। फिर 11 जून आज मेरा नंबर 33 था, लेकिन आज भी नंबर नहीं आया। मैंने महसूस किया कि हमारे यहां 4 जजेस कम हैं। अगर 4 होने चाहिए तो सिर्फ 1 ही जज है। इतने ज्यादा केस हैं हमारे यहां पर। उम्मीद है कि सोमवार को फिर से डिवीजन बेंच बैठ रही हैं। 14 जून, हो सकता है 14 जून को मेरे बेटे को उसके पापा से मिलने का नंबर लग जाए। एक महीना हो गया है कोशिश करते करते, लेकिन दुर्भाग्य से नहीं हो पाया, लेकिन उम्मीद है कि अब हो जाएगा।"

सीसीटीवी विवाद पर कही ये बात 

अभिनव कोहली ने डीजीपी महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने मुझे परेशान नहीं किया। मुझे यकीन है कि उन्होंने मेरा एक घंटे का वीडियो देख लिया होगा। इसलिए शायद उन्होंने मुझे कॉन्टैक्ट नहीं किया। उनको भी समझ आ गया होगा कि वो सब सिर्फ एक झूठ था। 

उन्होंने आगे कहा- "मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि वो रात मेरे लिए कयामत की रात थी, जब मेरे ऊपर फिजिकल एब्यूज का आरोप लगा था, आप सभी ने जैसे मुझे सपोर्ट किया। मैं हर जगह आपके कमेंट्स पढ़ता हूं। बहुत निराशा होती है कई बार, लेकिन कहीं न कहीं उसकी वजह से मैं लड़ रहा हूं। कभी कभी ऐसा लगता है कि मेरे जीवन में दुख लिखा है, लेकिन अगर ये तारीख पर तारीख आती रहीं तो कब तक आएंगी। कम से कम मेरा बेटा जब तक बड़ा होगा, तब तक कानून बदल जाएगा।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement