Govinda in Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के खास शो 'आप की अदालत' में इस बार मेहमान बनकर पहुंचे थे 90 के दशक के मशहूर अभिनेता गोविंदा। सुपरस्टार गोविंदा ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा से बातचीत के दौरान अपनी निजी जिंदगी और अपने फिल्मी करियर के बारे में दिल खोलकर बातें की। इस दौरान गोविंदा ने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने सुपरहिट फिल्में 'गदर' और 'चांदनी' को ना कहा था।
रजत शर्मा ने गोविंदा से पूछा- ऐसी फिल्में थीं जिसके लिए आपको अवॉर्डस मिल सकते थे, जैसे की 'गदर', जिसे बाद में सनी देओल ने की। गोविंदा ने कहा- अनिल शर्मा जिस वक्त मुझे 'गदर' की स्टोरी सुना रहे थे उसमें इतनी गालियां वगैरह थीं। मैंने कहा मैं कभी किसी आदमी से भी पंगा नहीं लेता। तुम यार देश-स्टेट पता नहीं क्या-क्या कह दे रहे हो। मैंने कहा- मेरी मम्मी ने फिक्स चीजें कह दी हैं। मेरी मम्मी ने कहा है कि गोविंद मेरे पास दूसरा गोविंद नहीं है। एक तुम ही हो। तो तुम कोई ऐसा काम मत करो कि लोग कहें कि तुम हो तो सुपरस्टार लेकिन अपनी मयार से थोड़ा आगे निकलकर बहुत कुछ कर रहे हो। तुम मुस्कुराते रहो, डांस करते रहो। बहुत गालियां थीं सर मैं तो अभी डिस्कस भी नहीं कर सकता हूं।
Govinda in Aap Ki Adalat: गोविंदा ने 49 की उम्र में क्यों की पत्नी सुनीता से दोबारा शादी?
रजत शर्मा ने गोविंदा से आगे पूछा कि यश चोपड़ा की 'चांदनी' भी मम्मी ने मना किया था? इस पर गोविंदा ने हंसते हुए कहा- वो मैंने मना किया था। चांदनी में जो किरदार था वो अपाहिज हो जाता है। मैंने कहा- गोविंदा अपाहिज... नहीं चलेगी सर। मैंने उस वक्त कहा था कि इसके गाने अच्छे हैं। और यह फिल्म हिट होगी गानों की वजह से और हिट हुई फिल्म।
रजत शर्मा ने आगे गोविंदा से पूछा कि एक और किरदार था शाहरुख खान के साथ 'देवदास' में आपको चुन्नी लाल का किरदार ऑफर हुआ था? इस पर गोविंदा ने कहा- मैंने डायरेक्टर से पूछा मुझमें कहां चुन्नी लाल दिखता है। गोविंदा ने आगे कहा- मैं उस वक्त सुपरस्टार हुआ करता था। मैंने निर्देशक से कहा कि ठीक है आप स्टार डायरेक्टर हैं, लेकिन मैं सुपरस्टार हूं और आप मुझे स्टार से सीधा कैरेक्टर रोल देने में क्यों तुले हैं? मैंने उनसे ये भी कहा कि शाहरुख अगर मुझे कहे तो मैं दोस्ती के नाते ये फिल्म कर लूंगा। ऐसे नहीं करूंगा।
बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने 'आप की अदालत' में कहा, 'रणवीर सिंह अगले सुपरस्टार होंगे'
रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि आपको सुभाष घई ने 'ताल' ऑफर की थी जो बाद में अनिल कपूर ने की? गोविंदा ने कहा- मैं वो फिल्म करने को तैयार था लेकिन डायरेक्टर से मैंने कहा कि फिल्म का टाइटल चेंज करिए मुझे ये नाम नहीं पसंद है 'ताल'। उन्होंने मुझसे कहा कि किस ज्योतिष ने तुमसे कहा था कि ये नाम नहीं ठीक है।
गोविंदा ने बताया कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' का रोल भी ऑफर हुआ था। गोविंदा ने कहा कि उन्होंने ही इस फिल्म का टाइटल दिया था और उससे कहा भी था कि तुम्हारी ये फिल्म सुपरहिट होगी। लेकिन 7 साल तक बन नहीं पाएगी। हुआ भी वही 7 साल लग गए उस फिल्म को पूरा होने में। वो गुस्सा हो गए थे मुझसे। गोविंदा ने बताया कि उन्हें शरीर में कलर लगाने से दिक्कत थी। लेकिन मैंने उससे कहा था कि तुम्हारी यह फिल्म सुपरहिट होगी। वो 8-9वें साल में बनी और सुपरहिट हुई।
गोविंदा के साथ 'आप की अदालत' का रिपीट टेलिकास्ट रविवार सुबह और रात 10 बजे होगा।