नई दिल्ली: गोविंदा ने पहली बार खुलासा किया कि उन्होंने अपने लंबे समय के दोस्त और निर्देशक डेविड धवन का साथ क्यों छोड़ा? आखिर क्या वजह थी कि जिनके साथ उन्होंने 17 हिट फिल्में की थी और अब दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते। इंडिया टीवी के मशहूर शो 'आप की अदालत' में बतौर गेस्ट गोविंदा ने शिरकत की। इंडिया टीवी के 'एडिटर इन चीफ' रजत शर्मा जी ने पूछा कि पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने डेविड धवन से बातचीत करना क्यों छोड़ दिया है? गोविंदा ने कहा: 'वह ये प्रश्न तब पूछने लायक होंगे जब उनके बेटे (वरुण धवन) उनके साथ 17 फिल्में करेंगे। मुझे नहीं लगता उनका बेटा उनके साथ 17 फिल्में करेगा क्योंकि, वह डेविड धवन का बेटा है, पढ़ा-लिखा है।
आगे गोविंदा कहते हैं कि मैंने किसी एक व्यक्ति के साथ 17 फिल्में करने का महत्व नहीं समझा था। वो संजय दत्त ने मुझे पंजाबी साथियों (डेविड धवन) को काम देने के लिए कहा था और उस समय मैं पंजाबी साथियों को काम देता था। मुझे डेविड अच्छे लगे और उनके साथ कई हिट फिल्में की। मैंने अपने रिश्तेदारों के साथ भी वैसा सलूक नहीं किया, जो रिश्ता मेरा डेविड धवन के साथ था। मेरे भाई डायरेक्टर हैं, लेकिन मैंने उनके साथ भी 17 फिल्में नहीं की।'
साथ ही गोविंदा बताते हैं कि आखिर अचानक क्या हुआ था जब कादर खान के साथ उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। इस पर गोविंदा कहते हैं कि मैं धार्मिक किस्म का इंसान हूं और कादर खान जी कुछ ऐसी क्रियाएं करते थे जो मुझे पसंद नहीं आती थी और एक दिन मैंने उनको मना किया कि ये सब गलत है और इसका असर आपके शरीर और दिमाग पर पड़ सकता है। और मेरी यह बात उन्हे खराब लगी और वह काफी गुस्सा भी हो गए और फिर धीरे-धीरे दोबारा मौका नहीं मिला ये दूरियां कम करने की।
गोविंदा के साथ 'आप की अदालत' का रिपीट टेलिकास्ट रविवार सुबह और रात 10 बजे होगा।
ये भी पढ़ें:
Govinda in Aap Ki Adalat: गोविंदा ने 49 की उम्र में क्यों की पत्नी सुनीता से दोबारा शादी?
Aap Ki Adalat Highlights: 'आप की अदालत' में मेहमान बनकर पहुंचे 'हीरो नंबर 1' गोविंदा
बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने 'आप की अदालत' में कहा, 'रणवीर सिंह अगले सुपरस्टार होंगे'