Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पांच वजहें जिनके चलते गांधी जयंती पर मस्ती का फुल पैकेज साबित होगी WAR

पांच वजहें जिनके चलते गांधी जयंती पर मस्ती का फुल पैकेज साबित होगी WAR

ये पांच चीजें WAR फिल्म को खास बनाती हैं. इस गांधी जयंती पर ऋतिक और टाइगर की जबरदस्त जुगलबंदी धमाका करने वाली है। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 01, 2019 02:15 pm IST, Updated : Oct 01, 2019 02:15 pm IST
war- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE war

गांधी जयंती Gandhi Jayanti की छुट्टी पर ऋतिक रोशन Hritik roshan और टाइगर श्राफ Tiger Shroff की फिल्म WAR रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने खासा बज बना लिया है। जबरदस्त एक्शन और थ्रिल से भरी इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द ने किया है और फिल्म के प्रोड्यूसर हैं आदित्य चोपड़ा। 

आइए बात करते हैं उन वजहों की जिनके चलते आपको WAR देखनी ही चाहिए। 

जबरदस्त एक्शन

फिल्म का एक्शन जबरदस्त बताया जा रहा है। ऋतिक और टाइगर के बीच की जंग काफी दिलचस्प होगी। जिस तरह से प्रमोशन के दौरान और टीजर ट्रेलर में एक्शन सींस दिखे हैं, उन्हें देखकर लगता है कि फिल्म गांधी जयंती की छुट्टी को बिलकुल एक्शन मोड में  ले जाएगी। 

टाइगर और ऋतिक की जोड़ी
दर्शक ऋतिक रोशन के फैन है और टाइगर श्राफ भी ऋतिक के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। यूं भी टाइगर ऋतिक को अपना गुरू मानते आए हैं। ऐसे में गुरु और चेले की ये जुगलबंदी ऑडिएंस को नए रूप में दिखेगी तो मजा आना स्वाभाविक है। 

वानी कपूर का ग्लेमरस अवतार
फिल्म में एकमात्र  हीरोइन के तौर पर वाणी कपूर दिख रही हैं। लेकिन वाणी अकेले ही दो हीरोइनों के बराबर कही जा रही हैं। उनका जबरदस्त हॉट अवतार ऑडिएंस के दिल में घर कर जाएगा। इसलिए वाणी के नए लुक को देखना तो बनता ही है। 

डांस के दीवाने
एक्शन के साथ साथ ऋतिक और टाइगर डांस में भी परफेक्ट हैं। इन दोनों के डांस वाले गाने जयजय शिव शंकर ने वैसे भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। इन दोनों के बीच के डांस सीक्वेंस काफी प्रभावी हैं, इसलिए अगर आप इनके डांस को पसंद करते हैं तो फिल्म देखना बनता है।

बेहतरीन लोकेशन
फिल्म केट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म की अधिकतर शूटिंग विदेशों में की गई है। इंस्ताबुल की लोकेशन काफी प्रभावी हैं औऱ जिन्हें विदेशी लोकेशंस पसंद हैं, वार उनके लिए एक बढ़िया पैकेज है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement