Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टीवी सेलिब्रिटीज़ पर भी चढ़ा #10YearChallenge का बुखार, कुछ को पहचानना हुआ मुश्किल

टीवी सेलिब्रिटीज़ पर भी चढ़ा #10YearChallenge का बुखार, कुछ को पहचानना हुआ मुश्किल

#10YearChallenge में आपको अपनी 10 साल पुरानी और अभी की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करना है। इस चैलेंज के कारण कई सेलिब्रिटी की ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं हैं जिनमें उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 18, 2019 11:57 IST
#10YearChallenge
#10YearChallenge

#10YearChallenge इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। इस चैलेंज को बॉलीवुड के सितारे ही नहीं बल्कि टीवी एक्टर्स भी बखूबी निभा रहे हैं। #10YearChallenge में आपको अपनी 10 साल पुरानी और अभी की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करना है। इस चैलेंज के कारण कई सेलिब्रिटी की ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं हैं जिनमें उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा है। वहीं टीवी एक्ट्रेस की बात करें तो वह भी इस चैलेंज में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते नज़र आ रहे हैं। आइए देखते हैं इस चैलेंज को कौन-कौन अक्सेप्ट कर रहा है। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर सनाया ईरानी तक शामिल है।

हिना खान

टीवी के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुकीं हिना खान 10 साल पहले कुछ इस तरह दिखती थीं। इस सीरियल में वह अक्षरा नाम से मशहूर हुई थीं। अब वह अपने नए सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी की 2' में कमौलिका का रोल अदा कर रही हैं। उनका यह नया अवतार उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। यही नहीं हिना रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में भी नज़र आई थीं।

हिना खान

हिना खान

जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट ने भी #10YearChallenge को एक्सेप्ट कर अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उनकी एक फोटो साल 2009 की है जब वह टीवी सीरियल 'दिल मिल गए' में रिद्दिमा के किरदार में नज़र आईं थीं। इस पोटो में वह पहले के मुकाबले ज़्यादा सुंदर लग रही हैं।

जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट

दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी ने भी अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। टीवी सीरियल 'बनू मैं तेरी दुल्हन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिव्यांका पिछले काफी समय से 'ये हैं मोहब्बतें' में नज़र आ रही हैं। इस फोटो में वह जहां एक तरफ साड़ी पहने नज़र आ रही हैं तो दूसरी तरफ व्हाइट स्वेटर और जींस में दिख रही हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी

दृष्टि धामी

इस चैलेंज को एक और मशहूर अभिनेत्री दृष्टि धामी ने भी एक्सेप्ट किया है। उन्होंने अपनी 10 साल पुरानी फोटो को शेयर किया है। उनकी एक फोटो सीरियल 'दिल मिल गए' के समय की है। जिसमें उन्होंने डॉ मुस्कान चड्डा का रोल किया था।इसके बाद वह 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में भी नज़र आई थीं। इन फोटोज़ में दृष्टि पहले की तरह खूबसूरत लग रही हैं।

दृष्टि धामी

दृष्टि धामी

विकास गुप्ता

विकास गुप्ता ने भी #10YearChallenge को एक्सेप्ट करते हुए एक फोटो अपने इन्सटाग्राम अकाउंट पर शेयर की। जिसमें वह एकता कपूर के साथ नज़र आए।

सनाया ईरानी

सनाया ईरानी ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह पहले की तरह हूबहू लग रही हैं। बीते सालों में उनमें किसी भी तरह का फर्क नहीं आया है। सनाया ने अपने करियर की शुरुआत 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' से की थी। इसके बाद वह टीवी शो 'मिले जब हम तुम', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में दिखी थीं। इसको अलावा सनाया फिल्म 'फना' में भी नज़र आई थीं। 

सनाया ईरानी

सनाया ईरानी

क्रिस्टल डिसूज़ा

क्रिसटल ने #10YearChallenge को एक्सेप्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अपने 10 साल पहले और अभी के लुक को दिखाया है। इस फोटो में वह एक तरफ लाल रंग के सूट में नज़र आ रहीं तो दूसरी तरफ अपने बोल्ड लुक में गॉगल्स पहने दिखाई दे रही हैं। टीवी करियर की बात करे तो क्रिस्टल टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरी दिल','ब्रह्मराक्षस', 'एक नई पहचान' जैसे कई सीरियल में नज़र आई थीं। इसके बाद वह सीरियल बेलन वाली बहू में लीड रोल में दिखी थीं।

क्रिस्टल डिसूज़ा

क्रिस्टल डिसूज़ा

रुबीना दिलाइक

टीवी सीरियल 'छोटी बहू' से अपनी पहचान बनाने वाली रुबीना ने भी अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह एक तरफ एक लाल रंग के सूट में दिख रही हैं तो दूसरी तरफ अपने बालों में कंघी करती नज़र आ रही हैं। बीते साल वह अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। इन दिनों वह टीवी सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की'' में अहम किरदार निभाती नज़र आ रही हैं। जो कि एक किन्नर है।

रुबीना दिलाईक

रुबीना दिलाईक

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने भी इस चैलेंज को लेकर अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है। इसमें उन्होंने 'पवित्र रिश्ता' के समय की फोटो के साथ अपनी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका' की फोटो के साथ इस चैलेंज को अच्छी तरह निभाया है।

अनीता हसनंदानी

छोटे पर्दे पर शगुन के नाम से मशहूर अनीता हसनंदानी ने भी अपनी एक फोटो शोयर की है। जिसमें वह 10 साल पहले के मुकाबले ज़्यादा सुंदर लग रही हैं।

अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी

इस तरह कई टीवी स्टार्स ने #10YearChallenge को एक्सेप्ट किया और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खुलकर शेयर किया।

बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए रखी जाएगी कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की स्पेशल स्क्रीनिंग

TRP: टॉप पर पंहुचा 'द कपिल शर्मा शो', वहीं 'नागिन-3' ने बनाई टॉप 3 में अपनी जगह

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement