'मां की मौत के बाद', सुप्रिया शुक्ला ने सुनाया हर्षद चोपड़ा के दिल का हाल, भावुक हुईं एक्ट्रेस
टीवी | 21 Mar 2025, 6:15 PMसुप्रिया शुक्ला ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हर्षद चोपड़ा की तारीफ की और उनके साथ बिताए दिनों को याद किया। उन्होंने यह भी बताया कि जब उनकी मां का निधन हुआ था, तब हर्षद ने उन्हें फोन करके उनसे मुलाकात की थी।