Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. सास बहू और सॅस्पेन्स
  4. ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा 5 साल का लीप, मोहेना सिंह शो को कहेंगी अलविदा?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा 5 साल का लीप, मोहेना सिंह शो को कहेंगी अलविदा?

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata) में 5 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद कार्तिक और नायरा एक-दूसरे से अलग हो जाएंगे।

Written by: Swati Pandey
Published : June 01, 2019 21:02 IST
Mohena Singh to quit Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Image Source : INSTAGRAM Mohena Singh to quit Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata) में 5 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद कार्तिक और नायरा एक-दूसरे से अलग हो जाएंगे। कार्तिक को शक है कि नायरा का उसके बॉस मिहिर के साथ अफेयर है। वहीं, दूसरी तरफ नायरा अपनी प्रेग्नेंसी की खबर कार्तिक को बताना चाहती है, लेकिन वो इस बात से दुखी हो जाती है कि कार्तिक उसपर भरोसा नहीं करता। इसके बाद नायरा उसे हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला करती है।

शो के नए प्रोमो में नायरा की मौत दिखाई गई है, जिसके बाद कार्तिक शॉक में चले जाते हैं। हालांकि सास, बहू और सस्पेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, नायरा ज़िंदा हैं। वह जानबूझ कर कार्तिक से अलग रह रही है। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि नायरा सिंगल मदर बन जाएगी और अकेले ज़िंदगी बिताएगी।

खबरों की मानें तो कीर्ति के रोल में नज़र आने वाली मोहेना सिंह भी शो को अलविदा कहने वाली हैं। शो में उनके पति नक्ष का रोल निभाने वाले ऋषि देव पहले ही ये शो छोड़ चुके हैं।

आपको बता दें कि मोहेना की शादी होने वाली है। हो सकता है इसी वजह से वो ये शो छोड़ रही हों। 

वहीं शो में गायु का रोल करने वाली एक्ट्रेस भी शो को छोड़ने वाली हैं। वो कम उम्र में मां का रोल नहीं करना चाहती।

Also Read:

तनुजा चंद्रा की फिल्म A Monsoon Date डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़, LGBT कम्यूनिटी पर है आधारित

सलमान खान नहीं जाते कैटरीना कैफ संग कभी डिनर पर, ये है वजह

सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी से सारा अली खान-इब्राहिम अली खान की तस्वीर हो रही है वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Saas Bahu Aur Suspense News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement