Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. सास बहू और सॅस्पेन्स
  4. OMG! सलमान खान ने कटरीना कैफ को दी शादी करके बच्चे करने की सलाह

OMG! सलमान खान ने कटरीना कैफ को दी शादी करके बच्चे करने की सलाह

जिसे पूरी दुनिया शादी करने की सलाह देती है, वो सलमान खान अपनी फिल्म 'भारत' की को-एक्ट्रेस कटरीना कैफ को शादी करके बच्चे करने की सलाह दे रहे हैं।

Reported by: India TV Entertainment Desk
Published : May 28, 2019 23:27 IST
सलमान-कटरीना
Image Source : INSTAGRAM सलमान-कटरीना

मुंबई: सास, बहू और सस्पेंस के खास सेग्मेंट बॉलीवुड भाई में हम आपको बॉलीवुड से जुड़ी खबरें दिखाते हैं। आज इस सेग्मेंट में सबसे पहले बात सलमान खान और कटरीना कैफ की। सलमान और कटरीना आजकल अपनी अपकमिंग मूवी 'भारत' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान जब सलमान खान से अपनी को-स्टार कटरीना कैफ को एक सलाह देने को कहा गया तो सलमान ने उन्हें शादी करके मां बनने की सलाह दे डाली। जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। अभी तक सलमान को सब शादी करने को कहते थे और शादी कब करेंगे जैसे सवाल पूछते थे, कटरीना भी सलमान से शादी करने को कह चुकी हैं, लेकिन यहां तो उल्टा सलमान खान कटरीना को ही घर बसाने को कह रहे हैं।

बॉलीवुड भाई सलमान और कटरीना की खबर के अलावा रणवीर सिंह और टीम की खबर भी लेकर आया। रणवीर सिंह फिल्म 83 की टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए। अब यहां 3 महीनों तक फिल्म की शूटिंग होगी। रणवीर सिंह की इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करेंगे।

बॉलीवुड भाई इसके बाद हमें लेकर पहुंचे दुबई। जहां वरुण धवन क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडिया को चीयर कर रहे हैं। यहां तक कि एक विदेशी बाला से भी भारत माता की जय बुलवा लिया। 

जैकलीन फर्नांडिस ने मोमोज खाने के लिए ये कैसा रिस्क लिया। मोमोज खाने का जैकलीन को इतना मन हुआ कि वो नकाब पहनकर पहुंच गई मोमोज की दुकान पर। ये सारे वीडियो आपको यहां मिलेंगे- 

Also Read:

सलमान खान की फिल्म 'भारत' बिना किसी कट के सेंसर से हुई पास!

Kaafir Official Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा दीया मिर्जा और मोहित रैना की वेब सीरीज 'काफिर' का ट्रेलर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Saas Bahu Aur Suspense News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement