Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. सास बहू और सॅस्पेन्स
  4. Kasautii Zindagii Kay 2: शो में हिना खान की वापसी, कोमोलिका मिलाएगी मिस्टर बजाज से हाथ

Kasautii Zindagii Kay 2: शो में हिना खान की वापसी, कोमोलिका मिलाएगी मिस्टर बजाज से हाथ

सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) में कोमोलिका यानि हिना खान (Hina Khan) की वापसी होने वाली है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 21, 2019 21:07 IST
Hina Khan to return as Komolika
Hina Khan to return as Komolika

सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) में कोमोलिका यानि हिना खान (Hina Khan) की वापसी होने वाली है। वो मिस्टर बजाज से हाथ मिलाकर अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में तूफान लाएगी। इतना ही नहीं वो अनुराग के कुछ पेपर्स मिस्टर बजाज को दे देगी। दोनों मिलकर अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में मुश्किलें पैदा करेंगे। अगले एपिसोड में वीना बासु हाउस से नेकलेस चुराने के आरोप में गिरफ्तार भी होगी।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शो से हिना का ट्रैक खत्म हुआ था। शो में दिखाया गया था कि कोमोलिका छत से गिर कर मर जाती है। हालांकि ये कोमोलिका की ही चाल थी। इसके बाद अनुराग को गिरफ्तार कर लिया गया था।

वहीं शो में अनुराग और प्रेरणा की शादी में कई अड़चनें भी पैदा हो रही हैं। अनुराग की मम्मी मोहिनी नहीं चाहती कि दोनों की शादी हो इसलिए उनकी सगाई में वो जानबूझ कर मछली ले जाती है। प्रेरणा का परिवार शुद्ध शाकाहारी है और मछली देखकर सब नाराज़ हो जाते हैं।

Also Read:

नीरू बाजवा: बॉलीवुड में मुझे अश्लील अनुभवों से गुजरना पड़ा, इसलिए मैं इससे दूर रही

International Yoga Day 2019: सोहा अली खान की बेटी इनाया ने किया योग, देखें क्यूट तस्वीर

काजल अग्रवाल ने दुबई में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, देखें Photos

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Saas Bahu Aur Suspense News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement