Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. सास बहू और सॅस्पेन्स
  4. क्या बिग बॉस 13 में नजर आएंगे चिराग पासवान? हिमांश कोहली और विजेंद्र सिंह का भी नाम आया सामने

क्या बिग बॉस 13 में नजर आएंगे चिराग पासवान? हिमांश कोहली और विजेंद्र सिंह का भी नाम आया सामने

क्या बिग बॉस 13 में नजर आएंगे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ? क्या बिग बॉस 13 में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी वरीना हुसैन और महिमा चौधरी? क्या

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 11, 2019 23:57 IST
बॉस 13
बॉस 13

मुंबई: क्या बिग बॉस 13 में नजर आएंगे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ? क्या बिग बॉस 13 में ग्लैमर का तड़का लगाएंगे वरीना हुसैन और महिमा चौधरी? क्या टीवी एक्ट्रेस देबोलीना बनर्जी और अंकिता लोखंडे। वैसे तो बिग बॉस 13 सितंबर के एंड में शुरू होगा लेकिन अभी से सोशल मीडिया में बिग बॉस लेकर बज बनना शुरू हो गया है। इस लिस्ट में बहुत सारे नाम सामने आ चुके हैं।

कहा जा रहा है वीर की हीर यानी जरीन खान, पुराना पास्ता चंकी पांडे, परदेस गर्ल महिमा चौधरी, छोटा डॉन राजपाल यादव और लवयात्री गर्ल वरीना हुसैन इस बार बिग बॉस 13 का हिस्सा होंगे। मिथुन चक्रवर्ती के बेटे  महाअक्षय, नेहा के एक्स हिमांश कोहली और जन्नत गर्ल सोनल चौहान का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है।

वहीं छोटे पर्दे के एक्टर करण पटेल, सिद्धार्थ शुक्ला , अंकिता लोखंडे, माहिका शर्मा, मेघना मलिक, डैनी वी, देबोलीना भट्टार्चार्य, राकेश वशिष्ठ जैसे नाम शामिल हैं। राम विलास के बेटे चिराग पासवान और बॉक्सर विजेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है।

अभी तक इस लिस्ट की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं खबर है कि इस बार सलमान ने फीमेल को-होस्ट की भी गुजारिश की है। खबर यह भी है कि इस बार बिग बॉस में कॉमनर हिस्सा नहीं लेंगे। देखिए एसबीएस की खास रिपोर्ट-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Saas Bahu Aur Suspense News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement