Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. आदित्य पंचोली के अफेयर्स की जरीना वहाब को थी जानकारी, घर आती थी GF, फिर भी बोलीं- 'वो बहुत प्यारे हैं'

आदित्य पंचोली के अफेयर्स की जरीना वहाब को थी जानकारी, घर आती थी GF, फिर भी बोलीं- 'वो बहुत प्यारे हैं'

आदित्य पंचोली का नाम अक्सर विवादों में रहा है। जरीना वहाब से शादी के 7 साल बाद उनका नाम कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से जुड़ा था। एक्टर पर मारपीट के आरोप भी लग चुके हैं। इस बीच जरीना वहाब ने पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स पर खुलकर बात की।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 27, 2024 19:28 IST, Updated : Nov 27, 2024 19:28 IST
zarina wahab
Image Source : INSTAGRAM जरीना वहाब ने पति के अफेयर पर किया रिएक्ट

जरीना वहाब और आदित्य पंचोली बॉलीवुड के उन कपल्स में से हैं, जो अपनी मैरिड लाइफ में तमाम तरह के उतार-चढ़ाव के बाद भी तीन दशक से ज्यादा से साथ हैं। शुरुआत में आदित्य पंचोली और जरीना वहाब की मैरिड लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए। शुरुआत में ही नहीं, बल्कि बाद में भी एक्टर का नाम एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते सुर्खियों में रहा। हालांकि, इन सबके बाद भी जरीना ने आदित्य पंचोली का साथ नहीं छोड़ा। जरीना और आदित्य की पहली मुलाकात 'कलंक का टीका' के सेट पर हुई थी, जहां से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और 1986 में आदित्य पंचोली ने अपने से 6 साल बड़ी जरीना वहाब से शादी कर ली। अब जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली के अफेयर्स पर बात की है।

शादी के 6 साल बाद ही शुरू हो गया था आदित्य पंचोली का अफेयर

जरीना वहाब से शादी के बाद 1993 में आदित्य पंचोली का नाम कबीर बेदी की बेटी और अभिनेत्री पूजा बेदी के साथ जुड़ने लगा। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को छुपाया भी नहीं। लेकिन, फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। ये तब हुआ जब पूजा बेदी की नौकरानी ने आदित्य पंचोली पर यौन शोषण का आरोप लगाया। अभिनेत्री ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। बाद में फिर आदित्य का नाम बॉलीवुड की एक नामी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, जिसके बाद कई झगड़े-विवाद हुए। उन पर शारीरिक शोषण के आरोप भ लगे। जिस पर अब आदित्य पंचोली की वाइफ जरीना वहाब ने खुलकर बात की है।

मैं रिश्ता निभाने के लिए पूरी तरह तैयार थी- जरीना

लहरें रेट्रो के साथ बातचीत में जरीना वहाब ने कहा कि वह ऐसी चीजों के लिए हमेशा से तैयार थीं। जरीना कहती हैं- 'मैं हमेशा निर्मल के अफेयर्स के बारे में जानती थी, लेकिन मैंने उनसे कभी कोई सवाल नहीं किया। मुझे सिर्फ इस बात की परवाह थी कि जब वह घर पर होते थे तो मेरे साथ उनका व्यवहार कैसा होता था। मैंने हमेशा उनसे सवाल पूछना नजरअंदाज किया, क्योंकि मुझे लगता था कि वह इससे निडर हो जाएंगे। मैं उनके साथ अपना रिश्ता निभाने के लिए पूरी तरह तैयार थी।'

आदित्य बहुत प्यारे हैं- जरीना वहाब

जब जरीना से आदित्य पंचोली पर पूजा बेदी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो जवाब में उन्होंने कहा- 'वह कभी भी अब्यूजिव हसबैंड नहीं रहे हैं। वो बहुत ही प्यारे हैं। उल्टा, मैं मार दूं उन्हें, लेकिन वो बहुत प्यारे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड्स ने उन पर ये आरोप इसलिए लगाए, क्योंकि उन्हें वो नहीं मिला जो वो चाहती थीं।' जरीना ने आदित्य पंचोली के तमाम विवादों और अफेयर्स के बाद भी आदित्य को एक अच्छा पति और पिता बताया। वह आगे कहती हैं- 'वह एक शानदार पिता और अच्छे पति हैं। उन्होंने मुझे कभी कुछ करने से नहीं रोका।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement