Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 2 साल, 10 महीने, एक हफ्ते और 6 दिन बाद हुआ इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज के सीजन 2 का ऐलान, ट्रेलर जारी

2 साल, 10 महीने, एक हफ्ते और 6 दिन बाद हुआ इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज के सीजन 2 का ऐलान, ट्रेलर जारी

ताहिर राज भसीन और आंचल सिंह की चर्चित वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' का दूसरा पार्ट अब दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार है। दो साल पहले इस सीरीज को दिलचस्‍प मोड़ पर खत्‍म किया गया था, जिसके बाद अब इसके दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया गया है और इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 13, 2024 21:58 IST, Updated : Nov 13, 2024 21:58 IST
web series
Image Source : INSTAGRAM क्राइम-थ्रिलर के पहले सीजन को खूब पसंद किया गया था।

साल 2022 में आई क्राइम थ्रिलर सीरीज 'ये काली काली आंखें' को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। वेब सीरीज को मिली सफलता के बाद अब मेकर्स की ओर से दूसरे सीजन का भी ऐलान कर दिया गया है। आज ही यानी 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स की ओर से 'ये काली काली आंखें 2' का ट्रेलर जारी किया गया और दर्शकों को इस रोमांटिक, क्राइम-थ्रिलर की वापसी की खुशखबरी दी। वेब सीरीज के ट्रेलर से पता चलता है कि प्यार, धोखे और बदले की ये दिलचस्प कहानी अब और भी खतरनाक और मसालेदार होने वाली है। मेकर्स ने 2 साल और 10 महीने बाद 'ये काली काली आंखें' के दूसरे सीजन का ऐलान करके फैंस को खुश कर दिया है।

रिलीज हुआ ये काली काली आंखें 2 का ट्रेलर

ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह और श्वेता त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज 'ये काली-काली आंखें सीजन 2' का ट्रेलर देखकर पता चलता है कि ये पहले सीजन से और भी ज्यादा डार्क होने वाला है। साथ ही मेकर्स ने इसमें एक नई एंट्री से फैंस के दिलों की धड़कनें और भी तेज कर दी हैं। ये काली काली आंखें के सीजन 2 में टीवी और बॉलीवुड एक्टर गुरमीत चौधरी की भी एंट्री हुई है, जो सीरीज में बहुत ही अहम रोल निभाते दिखाई देंगे।

सस्पेंस से भरा है सीजन 2 का ट्रेलर

ये काली-काली आंखें 2 के ट्रेलर की बात करें तो यह सस्पेंस से भरा है और इसी के साथ इसमें जबरदस्त एक्शन और क्राइम भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर से पता चलता है कि सीजन 2 में और भी ज्यादा खून-खराबा और मारधाड़ होने वाला है। इस सीरीज का सेंटर पॉइंट है आंचल सिंह का किरदार पूर्वा अवस्थी, जो पहले सीजन में किडनैप कर ली गई थी। अब दूसरे सीजन की कहानी भी इसी किरदार के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी।

सीजन 2 में गुरमीत चौधरी की एंट्री

पहले सीजन में पूर्वा किडनैप हो जाती है और विक्रांत सिंह चौहान से किडनैपर 100 करोड़ की फिरौती मांगता है। दूसरी तरफ विक्रांत खुद पूर्वा को मारने का प्लान बना रहा है। दूसरे सीजन में यही कहानी आगे बढ़ती है, जिसे पहले सीजन में सस्पेंस छोड़ते हुए एक दिलचस्प मोड़ पर खत्म कर दिया गया था। गुरमीत इस सीरीज में पूर्वा के दोस्त की भूमिका में होंगे, जो उसे बचाने की कोशिश करते दिखेंगे। उसका शक विक्रांत पर जाता है और वह उसके पीछे पड़ जाता है। ट्रेलर से एक बात तो जाहिर है कि 'ये काली काली आंखें' का दूसरा सीजन कई दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न्स से भरा होने वाला है और इसमें मार-धाड़ और खून-खराबे की कोई कमी नहीं होगी।

ये काली-काली आंखें 2 की कास्ट

सीरीज के दूसरे सीजन की बात करें तो इसे सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने लिखा और डायरेक्ट किया है। सीरीज में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, वरुण बडोला, बिजेंद्र काला, गुरमीत चौधरी, सूर्या शर्मा और अनंत जोशी जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे। ये सीरीज 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail