नेटफ्लिक्स पर सस्पेंस थ्रिलर सीरीज 'ये काली काली आंखें' का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही ये सीरीज हिट हो गई है। नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज ग्लोबली नंबर-1 पर ट्रेंड कर रही है। नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट से इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही भारत में भी इस सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस सीरीज को देखा और प्यार दिया जा रहा है। सीरीज को सिद्धार्थ सेन गुप्ता बनाया है। सिद्धार्थ सेन गुप्ता इससे पहले 'बालिका बधु' जैसे सुपरहिट सीरियल भी दे चुके हैं। अब उनकी सीरीज 'ये काली काली आंखें' नेटफ्लिक्स पर ग्लोबली ट्रेंड कर रही है।
2 साल बाद आया दूसरा सीजन तो पड़ी लोगों की नजर
सिद्धार्थ सेन गुप्ता की सीरीज 'ये काली काली आंखें' का पहला सीजन 2022 में रिलीज हुआ था। हालांकि पहला सीजन लोगों तक नहीं पहुंच पाया। लेकिन हाल ही में इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ तो धमाका हो गया। इस सीरीज को लोगों ने न केवल भारत में प्यार दिया है, बल्कि पूरी दुनिया में इसे देखा जा रहा है। नेटफ्लिक्स एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें इसकी जानकारी दी है।
स्क्विड गेम्स को पीछे छोड़ सकती है सीरीज?
नेटफ्लिक्स ने बीते रोज जारी अपने पोस्ट में बताया कि सस्पेंस थ्रिलर सीरीज 'ये काली काली आंखें' ग्लोबलि ट्रेंड कर रही है। इसके साथ ही भारत, बहरीन, मालदीव्स, मॉरीसस और बांग्लादेश में ये सीरीज टॉप-10 में बनी हुई है। इसके साथ ही यूएई, श्रीलंका, पाकिस्तान, कतर और ओमान में भी इस सीरीज को खूब देखा जा रहा है। नेटफ्लिक्स के मुताबिक इस सीरीज के दूसरे सीजन ने पहले को भी व्यूअरशिप में पुश किया है। सीरीज को लेकर लोगों की दीवानगी भी साफ देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस सीरीज की पॉपुलरिटी देखते हुए यहां तक दावा किया है कि ये नेटफ्लिक्स के सुपरहिट शो 'स्क्विड गेम' को भी पीछे छोड़ सकती है। हालांकि नेटफ्लिक्स की तरफ से अभी तक इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।