Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. खूबसूरती के जाल में फंसा शिकार करने आ रही ‘यक्षिणी’, OTT पर जल्द दिखेगा खौफ का मंजर

खूबसूरती के जाल में फंसा शिकार करने आ रही ‘यक्षिणी’, OTT पर जल्द दिखेगा खौफ का मंजर

अब तक आपने 'नागिन', 'सुहागन चुड़ैल', 'पिशाचिनी' जैसी सुपरनेचुरल शक्तियां देखी होंगी। लेकिन अटीटी पर जल्द ही 'यक्षिणी' आने वाली है, जो अपनी खूबसूरती से मर्दों का शिकार करेंगी। इस शो को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही हैं।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Jun 11, 2024 9:11 IST, Updated : Jun 11, 2024 9:11 IST
Yakshini, OTT Platform
Image Source : DESIGN श्राप से मुक्त होने के लिए यक्षिणी दिखाई खौफ का मंजर

टीवी पर अब तक हमने कई सुपरनेचुरल शोज देखें जिसमें 'नागिन', 'सुहागन चुड़ैल', 'पिशाचिनी' का कहर देखने को मिला। ऐसे शोज को दर्शक बड़े चाव से भी देखते हैं। अब दर्शक के इसी पंसद को देखते हुए ओटीटी जल्द ही एक और सुपरनेचुरल वेब शो लेकर आ रहा है, जिसमें आपको खौफनाक मंजर के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा। इस शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। तो आप भी ओटीटी पर चीख पुकार और खौफ का अजब-गजब संसार देखने के लिए तैयार हो जाइए। 

खौफ का मंजर दिखाने आ रही ‘यक्षिणी’

हम जिस सुपरनेचुरल वेब  सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम 'यक्षिणी' है। 'यक्षिणी' की कहानी ऐसी है कि उसे एक सामान्य पुरुष से प्यार हो जाता है और ऐसा कर के वह अलकापुरी के नियमों को तोड़ देती है। इसकी वजह से यक्षिणी को श्राप मिल जाता है कि अगर उसे अलकापुरी वापस आना है तो अपनी खूबसूरती का फायदा उठाकर 100 पुरुषों को मारना होगा। इस तरह माया इस मिशन पर निकलती है और अपनी खूबसूरती से वो मर्दो को जाल में फंसा उनका शिकार करती हैं। जब माया को उसका 100वां शिकार उसे मिलता है तो कहानी में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलता है। इसके बाद कहनी में काफी दिलचस्प मोड़ आने वाला होता है, जिसे देखने के लिए आपको 13 जून तक इंतजार करना होगा। फिलहाल इस सीरीज का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसने इस शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। 

'यक्षिणी' के बारे में

बता दें कि 'यक्षिणी' में तमिल एक्ट्रेस वेदिका लीड रोल में नजर आएंगा। इसके अलावा लक्ष्मी मंचू भी इसमें अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि उनका किरदार नेगेटिव होने सकता है। इसी के चलते फैंस उन्हें काफी समय बाद स्क्रीन पर देखने के बाद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस सीरीज को तेजा मारिनी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। वहीं बाहुबली फेम शोभू यारलगड़ा और प्रसाद देवीनेनी इस सीरीज को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement