Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. रिलीज होते ही फ्लॉप रही वरुण धवन की सीरीज, अब टॉप-10 में बनाई जगह तो चौंक गए लोग, ये रही पूरी लिस्ट

रिलीज होते ही फ्लॉप रही वरुण धवन की सीरीज, अब टॉप-10 में बनाई जगह तो चौंक गए लोग, ये रही पूरी लिस्ट

वरुण धवन की सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' ने विदेशी भाषाओं में बनी सीरीज में टॉप-10 की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। प्राइम वीडियो ने खुद इसकी लिस्ट जारी कर दी है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 30, 2025 09:17 am IST, Updated : Jan 30, 2025 09:17 am IST
Varun Dhawan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM वरुण धवन

वरुण धवन और समंथा रूथ प्रभु स्टारर सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' जब रिलीज हुई तो कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। रिलीज के साथ ही इस सीरीज की चर्चा भी चंद दिनों में ठप्प पड़ गई। इसके बाद से लोगों को लगा कि प्राइम वीडियो की ये ओटीटी सीरीज फ्लॉप हो गई है। लेकिन अब इस सीरीज को लेकर एक नया आंकड़ा सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। प्राइम वीडियो के मुताबिक 'सिटाडेल: हनी बनी' साल 2024 की गैर अंग्रेजी भाषा में बनी सीरीज में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली कहानियों की लिस्ट में टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है।

यह सूची उन अंतरराष्ट्रीय खिताबों का जश्न मनाती है जिन्होंने बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल की है। राज और डीके द्वारा निर्देशित और वरुण धवन और सामंथा अभिनीत रोमांचक जासूसी सीरीज दर्शकों को जासूसी, एक्शन और विश्वासघात से भरी एक रोमांचक यात्रा पर ले जाती है। 90 के दशक की जीवंत पृष्ठभूमि पर आधारित, सिटाडेल: हनी बनी स्टंटमैन बनी (धवन) और अभिनेत्री हनी (सामंथा) की कहानी बताती है। जब वे अपनी बेटी नादिया की रक्षा करते हुए एक खतरनाक दुनिया में प्रवेश करते हैं। सीरीज ने अपनी उच्च-स्तरीय कहानी और दृश्यात्मक भव्य निर्माण के साथ विश्व स्तर पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

इस सीरीज ने लिस्ट में किया टॉप

प्राइम वीडियो की वैश्विक सूची में कई सीरीज शामिल रहीं। इनमें स्पेनिश युवा वयस्क सनसनी कुल्पा तुया पहले नंबर पर रही। जो लॉन्च के समय सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज के रूप में उभरी। मर्सिडीज रॉन की सबसे अधिक बिकने वाली कल्पेबल्स त्रयी पर आधारित सीक्वल ने स्पेन, फ्रांस और ब्राजील सहित 170 से अधिक देशों में नंबर एक स्थान प्राप्त किया। साथ ही यू.एस. और  यू.के. में शीर्ष 3 में जगह बनाई। इसकी व्यापक लोकप्रियता ने स्पेनिश ओरिजिनल्स के लिए वैश्विक सफलता को फिर से परिभाषित किया है। प्राइम वीडियो के 2024 टॉप 10 की दूसरी सूची में एपोकैलिप्स जेड: द बिगिनिंग ऑफ द एंड (स्पेन), मैक्सटन हॉल: द वर्ल्ड बिटवीन अस (जर्मनी), और मैरी माई हसबैंड (कोरिया) शामिल हैं। विशेष रूप से भारत को घरेलू स्तर पर भी सफलता मिली जिसमें मिर्ज़ापुर सीज़न 3 अपने पहले सप्ताह में ही भारत में प्राइम वीडियो की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement