Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. दिसंबर 2024 होगा धमाकेदार, ओटीटी पर साउथ की ये 5 सुपरहिट फिल्में-सीरीज देंगी दस्तक

दिसंबर 2024 होगा धमाकेदार, ओटीटी पर साउथ की ये 5 सुपरहिट फिल्में-सीरीज देंगी दस्तक

जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर साउथ फिल्मों और सीरीज की एक रोमांचक लाइनअप देखने के लिए तैयार हो जाइए। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और जियोसिनेमा पर आने वाली तमिल रिलीज की स्ट्रीमिंग डिटेल्स यहां देखें।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 03, 2024 19:42 IST, Updated : Dec 03, 2024 19:42 IST
OTT releases this week- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM इस हफ्ते ओटीटी रिलीज

इस महीने 2024 की सबसे ज्यादा कमाई कर चुकी साउथ की कुछ फिल्में जो आप सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है। वो अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। ओटीटी दर्शकों को अब आने वाले दिनों में अपने घर पर बैठकर दिलचस्प कंटेंट का आनंद लेने का मौका मिलने वाला है। इस दिसंबर में एक्शन से भरपूर ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अगर आप बड़े पर्दे पर ये फिल्में नहीं देख पाए हैं तो चिंता न करें क्योंकि आप अब करोड़ की कमाई कर चुकी इन फिल्मों को आसनी से देख सकते हैं।

  • अमरन

कास्ट: शिवकार्तिकेयन, साई पल्लवी, राहुल बोस और भुवन अरोड़ा

रिलीज डेट: 5 दिसंबर
फिल्म के बारे में: 2024 में तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक 'अमरन' मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 2014 में कश्मीर के शोपियां में काजीपथरी ऑपरेशन में प्रमुख भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

  • कंगुवा

कास्ट: सूर्या, दिशा पटानी, बॉबी देओल
रिलीज डेट: 13 दिसंबर
फिल्म के बारे में: फिल्म एक आदिवासी योद्धा पर केंद्रित है, जिसका एक सहस्राब्दी पहले अपने लोगों को अपनी मातृभूमि से बचाने के लिए रहस्यमय तरीके से एक पुलिस वाले की खोज में लग जाता है। यह 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब ओटीटी पर अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

  • थंगालान

कास्ट: विक्रम, पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन, पसुपति, और हरि कृष्णन
रिलीज डेट: कल तारीख का होगा ऐलान
फिल्म के बारे में: थंगालान, एक पीरियड एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसका निर्देशन पा रंजीत ने किया है और इसमें विक्रम, पार्वती थिरुवोथु और मालविका मोहनन ने अभिनय किया है। 'थंगालान' के स्ट्रीमिंग अधिकार नेटफ्लिक्स के पास हैं और इसके इस महीने के अंत में शुरू होने की संभावना है।

  • निरंगल मूंडरू

कास्ट: अथर्व, आर सरथकुमार, रहमान, अम्मू अभिरामी, दुष्यन्त जयप्रकाश, मुरली राधाकृष्णन
रिलीज डेट: तारीख का होगा ऐलान
फिल्म के बारे में: 'निरंगल मूंडरू' कार्तिक नरेन द्वारा निर्देशित एक तमिल थ्रिलर है, जिसमें अथर्व, रहमान और सरथ कुमार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अहा तमिल पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement