Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. ओटीटी पर फरवरी 2025 में एंटरटेनमेंट का मिलेगा सॉलिड डोज! रिलीज होंगी साउथ की ये नई फिल्में-सीरीज

ओटीटी पर फरवरी 2025 में एंटरटेनमेंट का मिलेगा सॉलिड डोज! रिलीज होंगी साउथ की ये नई फिल्में-सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' ने रिलीज होते ही जनवरी में धमाका कर दिया है। अब फरवरी 2025 में साउथ की नई फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने के लिए तैयार है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 31, 2025 19:31 IST, Updated : Jan 31, 2025 19:31 IST
South upcoming ott release
Image Source : INSTAGRAM ओटीटी पर रिलीज होगी साउथ की ये फिल्में-सीरीज

अगर आपको भी ओटीटी पर साउथ की फिल्में और सीरीज देखना पसंद है तो फरवरी 2025 के पहले हफ्ते आपको एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिलने वाला है। इस बार सिनेमाघरों में धमाका कर चुकी कुछ फिल्में  ओटीटी पर धूम मचाने वाली है तो वहीं कुछ वेब शोज रिलीज होने वाले हैं। शानदार स्टार कास्ट और दमदार कहानी का आप घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं।

1. यूआई

कास्ट: उपेंद्र राव, साधु कोकिला, मुरली शर्मा, इंद्रजीत लंकेश, निधि सुब्बैया, ओम साई प्रकाश, गुरुप्रसाद और पी. रविशंकर
निर्देशक: उपेंद्र
पिछले महीने रिलीज हुई साइंस-फिक्शन डायस्टोपियन एक्शन फिल्म अब मशहूर ओटीटी चैनल जी5 पर लॉन्च होने जा रही है। शानदार कहानी और कास्ट को लोगों से अच्छे रिव्यू मिले हैं। यूआई की कहानी दो भाइयों, सत्या और कल्कि के बीच  इर्द-गिर्द घूमती है। 

2. मैक्स
कास्ट: किच्छा सुदीप, वरलक्ष्मी सरथकुमार, संयुक्ता हॉर्नड, सुकृता वागले और अनिरुद्ध भट
निर्देशक: विजय कार्तिकेयन
इस एक्शन थ्रिलर मूवी में किच्चा सुदीप हैं जो दो साल बाद लीड रोल में लौटे हैं। यह फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई थी और अब जी5 पर दस्तक देगी। इस फिल्म ने अपने हाई-वोल्टेज, एक्शन से भरपूर सीन्स से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी अर्जुन महाक्षय के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो महीने के निलंबन के बाद नए पुलिस स्टेशन में काम करना शुरू करता है।

3. आराम अरविंद स्वामी
कास्ट: अनीश तेजेश्वर, मिलाना नागराज और रितिका श्रीनिवासन
निर्देशक: अभिषेक शेट्टी
एक्शन से भरपूर फिल्मों के बीच साउथ की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म आपका मूड हल्का करने के लिए आ रही है। 'आराम अरविंद स्वामी' दो महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और आखिरकार, लंबे इंतजार के बाद अब ओटीटी प्ले के अनुसार, प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। फिल्म एक रिकवरी एजेंट की कहानी है जो अपनी लवर की शादी में फंस जाता है।

4. उफ अब क्या
कास्ट: श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी , सोनाली कुलकर्णी, अपरा मेहता
निर्देशक: मनोज जे. भाटिया
शो 'उफ अब क्या' 20 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जहां इस शो में श्वेता बसु प्रसाद, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement