ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों दोनों ही जगह बीते हफ्ते एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज दर्शकों को देखने को मिला। अगर आप अब घर में बैठे-बैठे ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्में देखने के आदी हो चुके हैं तो इस हफ्ते भी आपके लिए कई नए ऑप्शन आने वाले हैं। इस हफ्ते ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री फिल्म 'छेलो शो' और सनी देओल की फिल्म 'चुप' ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। आइए देखते हैं आपके मनोरंजन के लिए कौन-कौन सी फिल्में ओटीटी पर होने वाली हैं स्ट्रीम।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri: भोजपुरी सिंगर के 'सुसाइड' पोस्ट से मचा हंगामा! सुसाइड नोट पर तोड़ी चुप्पी
'गुडनाइट ऑप्पी'
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'Good Night Oppy' प्राइम वीडियो पर 23 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मंगल ग्रह पर गये रोवर अपॉरच्युनिटी (ऑप्पी) की कहानी दिखायी जाएगी। फिल्म का नैरेशन एंजेला बेसेट ने किया है।
'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट'
सनी देओल की फिल्म 'चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर जी5 पर 25 नवंबर 2022 को होने वाला है। साइको थ्रिलर क्राइम फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' में सनी का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रीमियर किया जाएगा।
Shehnaaz gill: ओ मम्मी... कहते हुए भागीं शहनाज, कमरे में बैठा देखा ये जानवर; देखें वीडियो
'छेलो शो'
आस्कर अवॉर्डस 2023 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री गुजराती फिल्म 'छेलो शो' सिनेमाघरों के बाद अब 25 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होने वाली है। 'छेलो शो' ने ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए चुने जाने की रेस में एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को पीछे छोड़ा था। फिल्म 'छेलो शो' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
'द गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी हॉलिडे स्पेशल'
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म 'Guardians of the Galaxy Holiday Special' 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। 'द गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी हॉलिडे स्पेशल' का लेखन और निर्देशन 'जेम्स गन' ने किया है। फिल्म में इस बार एक्टर Kevin Bacon की में गेस्ट अपीरियंस होगी।