Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. ओटीटी पर होगा धमाका! इन वेब सीरीज-फिल्मों का होगा जलवा, दो गुना होगा एंटरटेनमेंट का मजा

ओटीटी पर होगा धमाका! इन वेब सीरीज-फिल्मों का होगा जलवा, दो गुना होगा एंटरटेनमेंट का मजा

मार्च में ओटीटी पर जबरदस्त धमाका होने वाला है। इस बार हिंदी में ही नहीं बल्कि साउथ की भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। मार्च 2025 का महीना आपके लिए और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 28, 2025 6:53 IST, Updated : Feb 28, 2025 6:53 IST
New Ott Release
Image Source : X ओटीटी रिलीज

साल 2025 के तीसरे महीने मार्च में ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की बाढ़ आने वाली है। इस बार भी आपको अलग-अलग स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और वेब शोज देखने को मिलने वाले हैं। खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की 'नादानियां' से लेकर वेंकटेश दग्गुबाती और मीनाक्षी चौधरी की 'संक्रांतिकी वस्तुनाम' तक, ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। अगर आप घर पर आराम करते हुए कुछ नया देखना चाहते हैं, तो इन सीरीज और को मिस न करें। आइए जानते हैं इस आने वाले हफ्ते कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है।

विदमुयार्ची

कास्ट: अजित कुमार, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसंड्रा
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
अजित कुमार और तृषा कृष्णन स्टारर एक्शन थ्रिलर 'विदमुयार्ची' 6 फरवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर आने के बाद अब ऑनलाइन रिलीज के लिए तैयार है। मगिज़ थिरुमेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म हॉलीवुड मूवी 'ब्रेकडाउन' पर आधारित है। इसे आप 3 मार्च को ओटीटी पर देख सकते हैं।

मिस्टर हाउसकीपिंग
कास्ट: हरि भास्कर, लोसलिया मरियानेसन, इलावरसु, शाह रा
कहां देखें: टेंटकोट्टा प्ले
फिल्म 'मिस्टर हाउसकीपिंग' ऑनेस्ट की कहानी पर केंद्रित है जो हाउसकीपिंग की नौकरी करता है। हालांकि, उसे झटका तब लगता है जब उसे उसकी एक्स वाइफ के घर में काम मिलता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उसकी पूर्व पत्नी को एहसास होने लगता है कि उसने उसके साथ कितना गलत किया है। फिल्म के बाकी हिस्से में दिखाया गया है कि क्या दोनों एक-दूसरे आखिरकार अपने मतभेदों को खत्म कर साथ में रहते हैं। इसे आप 1 मार्च को देख सकते हैं।

संक्रांतिकी वस्तुनाम 
कास्ट: वेंकटेश दग्गुबाती, मीनाक्षी चौधरी, ऐश्वर्या राजेश, श्रीनिवास रेड्डी, साई कुमार, उपेंद्र लिमये
कहां देखें: जी5
संक्रांतिकी वस्तुनाम एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वेंकटेश दग्गुबाती लीड हैं। फिल्म एक पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईडी राजू की कहानी पर आधारित है जो अपनी पत्नी के साथ एक गांव में रहता है।
यह फिल्म 1 मार्च, 2025 को शाम 6 बजे जी 5 तेलुगु प्लेटफॉर्म और ज़ी टीवी पर रिलीज होने वाली है।

सुजल - द वोर्टेक्स सीजन 2
कास्ट: कथिर, ऐश्वर्या राजेश, लाल, सरवनन, मंजिमा मोहन, गौरी जी किशन
कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो
पहले सीजन की कहानी को वहीं से शुरू करते हुए, सुजल - द वोर्टेक्स का सीजन 2 चेलप्पा पर बेस्ड है जो एक मशहूर वकील है, जिसने पहले सीजन में नंदिनी की वकालत की थी। घटनाओं के एक चौंकाने वाले मोड़ में उसकी हत्या हो जाती है, जिसके बाद सकाराय को आगे आकर उसके परिवार की मदद करनी पड़ती है। इसे आप 1 मार्च को देख सकते हैं।

नादानियां
रिलीज की तारीख: 7 मार्च, 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की खुशी कपूर के साथ डेब्यू फिल्म 'नादानियां' आखिरकार दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। आने वाली रोमांटिक कॉमेडी के प्रमोशनल एसेट्स पहले से ही चर्चा में बने हुए है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ओटीटी पर धमाका करने को तैयार है। शौना गौतम द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित, इसमें सुनील शेट्टी और दीया मिर्जा भी भी होंगे।

दुपहिया
रिलीज की तारीख: 7 मार्च
ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
अगर आपको 'पंचायत' की कहानी पसंद आई है तो आपको 'दुपहिया' भी जरूर पसंद आएगी। इसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। सोनम नायर द्वारा निर्देशित, अपकमिंग सीरीज की कहानी धड़कपुर के एक अपराध-मुक्त काल्पनिक गांव की है। कहानी में मजेदार मोड़ तब आता है जब एक पिता द्वारा अपने होने वाले दामाद की मांग को पूरा करने के लिए खरीदी गई दोपहिया गाड़ी चोरी हो जाती है।

द वेकिंग ऑफ ए नेशन
रिलीज की तारीख: 7 मार्च
ओटीटी प्लेटफॉर्म: SonyLiv
अगर आपको सच्ची घटनाओं से प्रेरित वेब शो पसंद हैं तो 'द वेकिंग ऑफ ए नेशन' आपको एंटरटेन के लिए तैयार है। आने वाले शो में 'मिसमैच्ड'  फेम तारुक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता, भावशील सिंह साहनी, अलेक्जेंडर वेस्ट और पॉल मैकइवान भी हैं।

बी हैप्पी
रिलीज की तारीख: 14 मार्च
ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
'आई वांट टू टॉक' के बाद, अभिषेक बच्चन की अपकमिंग ड्रामा फिल्म 'बी हैप्पी' में अपने पिता के पक्ष को दिखाने के लिए तैयार हैं। फिल्म में एक अकेले पिता और उसकी बेटी के बीच खूबसूरत बॉन्ड को दिखाया जाएगा।

कन्नडा
रिलीज की तारीख: 21 मार्च, 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियोहॉटस्टार
'कन्नडा' एक ऐसा शो है जिसे देखने का अलग ही क्रज बना हुआ है। अपकमिंग क्राइम-थ्रिलर पंजाबी गायक परमिश वर्मा का डिजिटल डेब्यू होगा। वह अरुणोदय सिंह, जैस्मीन बाजवा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, रणवीर शौरी और आधार मलिक जैसे अन्य लोगों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement