Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'एस्पिरेंट्स' फेम नवीन कस्तूरिया बने दूल्हा, उदयपुर में GF संग रचाया ब्याह, सीधे दिखाया दुल्हनिया का चेहरा

'एस्पिरेंट्स' फेम नवीन कस्तूरिया बने दूल्हा, उदयपुर में GF संग रचाया ब्याह, सीधे दिखाया दुल्हनिया का चेहरा

टीवीएफ एस्पिरेंट्स और पिचर्स अभिनेता नवीन कस्तूरिया ने सोमवार को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा से शादी कर ली। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 04, 2024 7:13 IST, Updated : Dec 04, 2024 7:13 IST
naveen kasturia- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM नवीन कस्तूरिया ने की शादी।

टीवीएफ एस्पिरेंट्स और पिचर्स में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले ओटीटी एक्टर नवीन कस्तूरिया शादी के बंधन में बंध गए हैं। नवीन ने उदयपुर में अपनी गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा से शादी की। इस कपल ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। नवीन की शादी में उनके परिवार, को-एक्टर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। इसके अलावा टीवीएफ के संस्थापक अरुणाभ कुमार भी शादी में मौजूद रहे।

वेडिंग फोटोज के साथ दी खुशखबरी

अमोल पाराशर ने 3 दिसंबर को नवीन और शुभांजलि की शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसके बाद नवीन ने भी ऑफिशियली अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर दीं। इसी के साथ उन्होंने इन फटोज को कैप्शन दिया- 'चट मंगनी पट ब्याह।' नवीन ने अपनी शादी की 2 तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में उन्हें फेरे लेते और दूसरी में शुभांजलि की मांग में सिंदूर भरते देखा जा सकता है। 

नवीन ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी की

सोमवार को नवीन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी में उनके साथ काम कर चुके सभी कलाकार शामिल होते नजर आ रहे हैं। उदयपुर में नवीन की शादी में अमोल पाराशर, सनी हिंदुजा, जितेंद्र कुमार, नमिता दुबे और शारिब हाशमी जैसे कई ओटीटी कलाकार नजर आए। नवीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'चट मंगनी पट ब्याह!'

इन ओटीटी सीरीज में नजर आ चुके हैं नवीन कस्तूरिया

जब भी नवीन का नाम आता है तो 'एस्पिरेंट्स' और 'पिचर्स' जैसी सीरीज दिमाग में आना लाजमी है। वहीं कुछ दिन पहले zee5 पर आए 'मिथ्या' के दूसरे सीजन में भी नवीन ने शानदार काम किया था। नवीन कस्तूरिया ने 'एस्पिरेंट्स' में अभिलाष शर्मा का किरदार निभाया था और उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया। टीवीएफ के यूट्यूब चैनल के अलावा प्राइम वीडियो पर आए शो 'एस्पिरेंट्स' ने खूब फैन्स बनाए और शो के मुख्य किरदार नवीन कस्तूरिया ने भी खूब वाहवाही बटोरी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement