Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. Tv Serial Trp List: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने टीवी की दुनिया में मचाई खलबली, इन सीरियल्स को कर दिया पीछे

Tv Serial Trp List: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने टीवी की दुनिया में मचाई खलबली, इन सीरियल्स को कर दिया पीछे

ऑरमैक्स मीडिया ने इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने बाजी मारी है। वहीं दूसरी नंबर पर अनुपमा है।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Dec 07, 2022 8:10 IST, Updated : Dec 07, 2022 12:28 IST
twitter
Image Source : TWITTER टीवी सीरियलटी टीआरपी लिस्ट

टीवी सीरियल टीआरपी लिस्ट: फिल्मों के साथ-साथ आजकल टीवी सीरियल्स का भी क्रेज बढ़ गया है। लोग अपनी फैमिली के साथ बैठकर रोज अपने पसंद का शो देखना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन सा शो है जिसने दर्शकों पर जादू किया है। बता दें ऑरमैक्स (Ormax) की लिस्ट में टीवी शोज को उनकी पॉपुलैरिटी के आधार पर आंका जाता है। इस बार 'अनुपमा' को पछाड़कर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने नंबर 1 की कुर्सी पर अपनी जगह बनाई है। अनुपमा दूसरें नंबर पर आ गया है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने इस हफ्ते भी नंबर वन की कुर्सी पर अपनी जगह बनाया हुआ है। इस शो को लोग परिवार के साथ देखना काफी पसंद करते हैं। फिलहाल छोटे परदे पर जेठालाल का ही जलवा कायम है। ये शो हमेशा टॉप 5 में अपनी जगह बनाए रहता है। इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते है। इस बार ये शो टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर है। 

'अनुपमा' 

स्टार प्लस का सबसे पसंदीदा शो 'अनुपमा' इस बार पहले नंबर से खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गया है। टीवी शो 'अनुपमा' को देखना लोग बहुत पसंद करते है। ये शो हमेशा टॉप 1 पर राज करता है, लेकिन इस बार ये शो टॉप 2 में आ गया है। इस शो की लीड एक्टर रूपाली गांगूली को काफी पसंद किया जाता है। 

'मेरा दिल ये पुकारे आजा' से स्टार बनी पाकिस्तानी गर्ल ने किए अश्लील इशारे, फैंस बोले- 'अनफॉलो करो'

'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', इस बार लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है। बता दें इस शो को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। पिछले लिस्ट में ये शो 7वें नंबर पर था, लेकिन ये शो इस बार ऊपर आ गया है। 

'कौन बनेगा करोड़पति 14'

अमिताभ बच्चन की और से होस्ट किए जाने वाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को दर्शकों से बहुत प्यार मिलता है। इस शो को देखते-देखते भी दर्शकों को पैसे जीतने का मौका मिलता है। इस बार ये शो 4वें नंबर पर है। बता दें पिछले बार ये शो तीसरे नंबर पर है। लेकिन इस बार गिरकर 4वें नंबर पर आ गया है। 

 'द कपिल शर्मा शो'

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' ने इस हफ्ते कमाल कर दिया है। 'द कपिल शर्मा शो' ने इस लिस्ट पर 5वें नंबर पर अपनी जगह बनाई हुई है। 

'बिग बॉस'

पसंदीदा टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' की लोकप्रियता हर सीजन के साथ बढ़ती जा रही है। एंटरटेनमेंट से भरपूर, अब यह शो ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 6वे नंबर पर है। शो लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल कर रहा है। यह शो हर साल बेहतर होता जा रहा है, अब यह अपने 16वें सीजन में चल रहा है और अभी भी टॉप पर अपनी पोजीशन को बनाए हुए है।

 'कुमकुम भाग्य' 

इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में 'कुमकुम भाग्य' ने भी अपनी जगह बनाई है। यह सीरियल इस लिस्ट में 7वें नंबर पर आया है। बता दें कि कुमकुम भाग्य पिछले 8 सालों से दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है।

'कुंडली भाग्य'

टीवी शो कुंडली भाग्य को भी एक वक्त पर दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इस बार ये शो 8वें नंबर पर है। बता दें ये शो पिछले हफ्ते टॉप 9 वें नंबर पर था। लेकिन दर्शकों के प्यार ने इस शो को ऊपर ला दिया है। श्रद्धा आर्या का शो लगातार टीआरपी लिस्ट में स्ट्रगल कर रहा है। 

'नागिन 6'

तेजस्वी प्रकाश का शो 'नागिन 6' की रेटिंग में इस हफ्ते तेजी देखने को मिली है। बता दें इस लिस्ट में 'नागिन' ने भी अपनी जगह बना रही ली। इस लिस्ट में 'नागिन' 9वें नंबर पर है। 

 'भाग्य लक्ष्मी' 

टीवी शो 'भाग्य लक्ष्मी' ने भी टीआरपी लिस्ट में अपना बना ली है। इस हफ्ते रोहित सुचांती के शो को नंबर 10 से काम चलाना पड़ रहा है।

 

प्रियंका चाहर चौधरी ने रोने के बाद की अंकित की तारीफ, कहा तुझमें दिखता है ये हीरो

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement