Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 2 घंटे 1 मिनट की मिस्ट्री-थ्रिलर, बैक-टू-बैक ट्विस्ट देख फिर जाएगा दिमाग, IMDb रेटिंग भी है जबरदस्त

2 घंटे 1 मिनट की मिस्ट्री-थ्रिलर, बैक-टू-बैक ट्विस्ट देख फिर जाएगा दिमाग, IMDb रेटिंग भी है जबरदस्त

आजकल के दौर में मिस्ट्री और रोमांच से भरी फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ा है। इसके चलते फिल्म मेकर्स का भी इस तरह की फिल्में-सीरीज बनाने की रुचि बढ़ी है। लेकिन, क्या आपने सालों पहले रिलीज हुई ये मिस्ट्री-थ्रिलर देखी है, जिसमें इतने ट्विस्ट हैं कि देखकर दिमाग भी गोल-गोल घूमने लगता है।

Written By: Priya Shukla
Published : Apr 05, 2025 14:07 IST, Updated : Apr 05, 2025 14:07 IST
Shilpa Shetty
Image Source : INSTAGRAM 2003 में रिलीज हुई थी ये जबरदस्त मिस्ट्री-थ्रिलर

हॉरर फिल्में देखने में कुछ अलग ही रोमांच मिलता है। डर के बावजूद लोग इसे देखना नहीं छोड़ते। हॉरर फिल्मों में हर सीन के साथ होने वाले उतार-चढ़ाव दर्शकों को रोमांचित करते हैं, जिससे उन्हें रोमांच और डर दोनों मिलता है। बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। 2 घंटे 1 मिनट की इस फिल्म में सैफ अली खान, संजय कपूर और शिल्पा शेट्टी जैसे सितारे लीड रोल में नजर आए थे। अगर आपको हॉरर फिल्में देखना पसंद है, तो 21 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म आपको भी पसंद आ सकती है।

2003 में रिलीज हुई थी फिल्म

हम बात कर रहे हैं 2003 में रिलीज हुई 'डरना मना है' फिल्म की। सालों पहले रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने दर्शकों को डराया भी और साथ ही साथ एंटरटेन भी किया। इस फिल्म को रिलीज हुए सालों गुजर चुके हैं,लेकिन इसके बाद भी यह बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली हॉरर फिल्मों में से एक है। राम गोपाल वर्मा ने इस बेमिसाल हॉरर फिल्म को प्रोड्यूस और प्रवाल रमन ने डायरेक्ट किया है।

इन कलाकारों ने किया है काम

इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और सैफ अली खान के अलावा समीरा रेड्डी, नाना पाटेकर, संजय कपूर, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी ने जैसे कलाकारों ने भी काम किया है। उन दिनों इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ये दर्शकों को डराने में कामयाब रही थी। खास बात तो ये है कि IMDb ने इस फिल्म को 10 में से 6.3 की रेटिंग दी है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ये फिल्म उपलब्ध है।

क्या है डरना मना है की कहानी?

डर और हॉरर से भरी इस मिस्ट्री-थ्रिलर की कहानी एक अंधेरी रात में कार में यात्रा कर रहे लोगों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी कार बीच रास्ते में अचानक खराब हो जाती है और इसी के साथ डर का खेल भी शुरू होता है। फिल्म दर्शकों को कई भयानक मोड़ दिखाती है। एक अजनबी व्यक्ति लिफ्ट मांगता है और कुछ ही समय बाद, उस व्यक्ति की मौत हो जाती है। दिलचस्प बात यह है कि वह व्यक्ति बताता है कि वह एक भूत है, लेकिन ड्राइवर उस पर विश्वास करने से इनकार कर देता है।

बजट से दोगुना कलेक्शन

फिल्म का बजट करीब 4 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए करीब 9 करोड़ रुपये कमाए। इसकी मनोरंजक कहानी के साथ-साथ फिल्म के किरदारों को भी दर्शकों ने खूब सराहा, जिससे यह हॉरर जॉनर में एक यादगार एंट्री बन गई। 'डरना मना है' अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और अभिनय के लिए प्रशंसकों की पसंदीदा बनी हुई है, जिसने हॉरर के शौकीनों का खूब प्यार बटोरा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement