Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. OTT पर आ रही गोधरा कांड की कहानी, जानें कब और कहां देखें 'द साबरमती रिपोर्ट'

OTT पर आ रही गोधरा कांड की कहानी, जानें कब और कहां देखें 'द साबरमती रिपोर्ट'

'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। ये फिल्म सिनेमाघरों में पहले ही रिलीज हो गई है। अब ओटीटी की बारी है। ऐसे में जानें कब और कहां इस फिल्म को देखा जा सकता है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 08, 2025 15:00 IST, Updated : Jan 08, 2025 18:56 IST
The Sabarmati Report
Image Source : INSTAGRAM 'द साबरमती रिपोर्ट' के सीन में विक्रांत मैसी।

'द साबरमती रिपोर्ट' की थिएट्रिकल रिलीज को लेकर काफी ड्रामा देखने को मिला था। फिल्म की रिलीज डेट काफी टली भी थी। फिल्म पूरी होने से कुछ दिन पहले ही इसके निर्देशक भी बदल दिए गए थे। एकता कपूर ने नए विजन के साथ फिल्म की कहानी को पूरा कराया था। सिनेमाघरों में आने से पहले भी इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा रही। विवादों के बीच ही बीते साल ये राजनीतिक ड्रामा रिलज कर दी गई। सिनेमाघरों में फिल्म खासा कमाल नहीं कर पाई और क्रिटिक्स का इसे मिला जुला रिस्पॉन्स मिला। फिलहाल अब ये फिल्म ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। इस फिल्म को आप कब और कहां देख पाएंगे ये आपको बताते हैं।  

कब और कहां देखें फिल्म

विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रीमियर शुक्रवार 10 जनवरी को ZEE5 पर ऑनलाइन होगा। इस फिल्म को बालाजी फिल्म के बैनर तले एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ ही राशी खन्ना और रिद्धी डोगरा लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी कई मोड़ पर काफी धमाकेदार हो जाती है। रियल लाइफ कहानी को अलग तरीके से दिखाने में कहानी कामयाब है।

कैसी है फिल्म की कहानी 

'द साबरमती रिपोर्ट' समर कुमार (विक्रांत मैसी) की गहन कहानी बताती है, जो एक भावुक पत्रकार है, जो गुजरात में 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड की चौंकाने वाली घटना की तह तक जाता है। वह इस त्रासदी के पीछे की भयावह सच्चाई को उजागर करता है, जिसमें इतने सारे लोगों की जान चली गई। समर एक खतरनाक साजिश का पता लगाता है जिसमें शक्तिशाली व्यक्ति शामिल होते हैं जो अपने रहस्यों की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। मनिका राजपुरोहित (रिद्धि डोगरा) उसकी जांच को दबा देती है, लेकिन सालों बाद एक अन्य रिपोर्टर अमृता गिल (राशि खन्ना) उसकी छिपी हुई रिपोर्ट खोज लेती है। 

आता है नया मोड़

सच्चाई को उजागर करने के लिए दृढ़ संकल्पित अमृता गिल, समर की पुरानी खोज के साथ मिलकर काम करती है और साथ मिलकर वे भ्रष्टाचार और धोखे के जाल को उजागर करते हैं। जैसे-जैसे वे सच्चाई का पीछा करते हैं, उन्हें बढ़ती धमकियों का सामना करना पड़ता है। साजिश को उजागर करने के लिए सब कुछ जोखिम में डालना पड़ता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement