Saturday, April 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'द फैमिली मैन 3' में इस ओटीटी स्टार की होगी एंट्री, मनोज बाजपेयी ने दी फैंस को गुडन्यूज

'द फैमिली मैन 3' में इस ओटीटी स्टार की होगी एंट्री, मनोज बाजपेयी ने दी फैंस को गुडन्यूज

मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन 3' में जयदीप अहलावत के धमाकेदार एंट्री की घोषण कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि शो का प्रीमियर नवंबर में प्राइम वीडियो पर होगा।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 28, 2025 23:41 IST, Updated : Mar 29, 2025 6:20 IST
Manoj Bajpeyee
Image Source : INSTAGRAM मनोज बाजपेयी ने दी फैंस को गुडन्यूज

मनोज बाजपेयी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि जयदीप अहलावत इस नए सीजन में जबरदस्त एंट्री करने वाले हैं। 'पाताल लोक 2' की शानदार सफलता के बाद अब ओटीटी स्टार जयदीप 'द फैमिली मैन 3' का हिस्सा होंगे। हाल ही में ओटीटी प्ले को दिए इंटरव्यू में, मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया कि एक्टर जयदीप को लगभग दो साल पहले कास्ट किया गया था। अब वह 'द फैमिली मैन' के नए सीजन के साथ धांसू एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा कर दिया है कि ये सुपरहिट सीरीज कब और कहां दस्तक देने वाली है, जिसकी रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जयदीप अहलावत धांसू वापसी को तैयार

मनोज ने कहा, 'जैसा कि आपको न्यूज से पता चला होगा कि कास्ट में एक बदलाव हुआ है। दो साल पहले हमने जयदीप अहलावत को कास्ट किया था और जयदीप ने पाताल लोक के सीजन दो में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अब वह द फैमिली मैन 3 से वापसी करने वाले हैं। जी हां, हम लोगों को भी उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। अब आपके फेवरेट एक बार फिर से इस हिट सीरीज में नजर आने वाले हैं।'

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी द फैमिली मैन 3

मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन के तीसरे सीजन की रिलीज के बारे में बताया कि यह सीरीज नवंबर में प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। अभी तक मेकर्स या कास्ट ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। जयदीप अहलावत जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वो इस थ्रिलर सीरीज में एक नया रोमांच लेकर आएंगे। जयदीप अहलावत के किरदार के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। राज और डीके की इस स्‍पाई-एक्‍शन-थ्र‍िलर का सीजन 2 साल 2021 में रिलीज हुआ था जबकि पहला सीजन 2019 में आया था। 'द फैमिली मैन सीजन 3' की टीम ने जनवरी 2025 में घोषणा की थी कि वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement