Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. The Fame Game: माधुरी दीक्षित ने करण जौहर के संग बातचीत में खोले कई राज़

The Fame Game: माधुरी दीक्षित ने करण जौहर के संग बातचीत में खोले कई राज़

माधुरी दीक्षित ने करण जौहर से बातचीत के दौरान अपनी पति श्रीराम नेने को लेकर बातचीत की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 06, 2022 21:13 IST
माधुरी दीक्षित
Image Source : NETFLIX माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित नेने और फिल्म निर्माता करण जौहर एक-दूसरे से बातचीत के दौरान मस्ती करते नजर आए। करण और माधुरी पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे से खुलकर बात करते हैं। उन्होंने 'द फेम गेम' को मिल रहे प्यार और अपने किरदार अनामिका आनंद के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि असल जिंदगी में उनका किरदार माधुरी दीक्षित से बहुत अलग है।

बर्थडे पर बॉयफ्रेंड के साथ अनबन कर बैठीं जाह्नवी कपूर, ओरहान ने लिखा- ज्यादा रूड ना हो...

अपने पति श्रीराम नेने के साथ अपनी मुलाकात के बारे में माधुरी ने कहा, "हम दोनों अपने भाई के घर पर मिले थे। उन्होंने एक पार्टी की थी और वह उसमें मेहमान बनकर आए थे।"

"हम मिले और बात करना शुरू किया, हमने बाकी सब चीजों के बारे में बात की। किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना बहुत अलग है, जिसके बारे में आपके मन में कुछ भी नहीं हो। मुझे लगा कि वह पहले मुझे जानते हैं और बाद में मुझे एक अभिनेत्री के रूप में जानते हैं।"

PHOTOS: अल्लू अर्जुन की शादी के 11 साल पूरे, पत्नी स्नेहा रेड्डी का जलवा किसी एक्ट्रेस से कम नहीं

'द फेम गेम' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement