Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी तापसी पन्नू की 'हसीन दिलरुबा'

नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी तापसी पन्नू की 'हसीन दिलरुबा'

हसीन दिलरुबा ने रिलीज होने पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई रिकॉर्ड तोड़े, और अब नए सर्वे के अनुसार, तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फ़िल्म हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : December 30, 2021 19:26 IST
नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी तापसी पन्नू की 'हसीन दिलरुबा'
Image Source : INSTAGRAM नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म 'हसीन दिलरुबा'

Highlights

  • हसीन दिलरुबा को 24.63 मिलियन व्यूज जुलाई से दिसंबर के बीच मिले हैं।
  • हसीन दिलरुबा के बाद सूर्यवंशी, मिमी और फिर धमाका है।

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' ने अपने नाम एक खिताब किया है। विनील मैथ्यू ने हसीन दिलरुबा के साथ एक अपरंपरागत रोमांटिक थ्रिलर को पर्दे पर जिंदा किया और अनोखी कहानी के साथ एक प्रगतिशील लव स्टोरी को शानदार ढंग से मिश्रित किया। विभिन्न शैलियों को एक साथ लाते हुए, फिल्म निर्माता ने अपने इस प्रोजेक्ट के साथ काफी हलचल पैदा की। 

हसीन दिलरुबा ने रिलीज होने पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई रिकॉर्ड तोड़े, और अब नए सर्वे के अनुसार, तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फ़िल्म हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी है।

इस उत्साह को साझा करते हुए, विनील मैथ्यू ने कहा, “एक फिल्म निर्माता के रूप में, हसीन दिलरुबा एक चुनौतीपूर्ण ड्रामा था क्योंकि यह कई बारीकियों के साथ पिरोया गया था। दर्शकों से इतना प्यार पाकर मैं बहुत खुश हूं। यह मुझे और अधिक उन्नत विषयों को लेने और अपने दृष्टिकोण का अनुसरण करने के लिए प्रोत्साहित करता है।” 

सफलता को साझा करते हुए फ़िल्म की स्टार कास्ट, तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, हर्षवर्धन राणे, लेखक कनिका ढिल्लों, फिल्म निर्माता विनील मैथ्यू और आनंद एल राय ने उसी के बारे में स्टोरी पोस्ट की। 

हसीन दिलरुबा को 24.63 मिलियन व्यूज जुलाई से दिसंबर के बीच मिले है , उसके बाद सूर्यवंशी, मिमी और धमाका है।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement