Saturday, March 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 400 करोड़ी थ्रिलर फिल्म के आगे 'दृश्यम' भी फेल, बने 3 साउथ रीमेक, इंटरवल से पहले ही शुरू होता है सस्पेंस

400 करोड़ी थ्रिलर फिल्म के आगे 'दृश्यम' भी फेल, बने 3 साउथ रीमेक, इंटरवल से पहले ही शुरू होता है सस्पेंस

साउथ की फिल्में देख अगर आप भी बोर हो चुके हैं तो सस्पेंस थ्रिलर की खौफनाक दुनिया को दिखाने वाली 2018 की ये फिल्म देख सकते हैं। इंटरवल से पहले ही इसमें रोमांच शुरू हो जाता है जो आखिरी तक बरकरार रहता है। इसे देखने के बाद आप 'दृश्यम' और 'कातांरा' भूल जाएंगे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 31, 2025 23:30 IST, Updated : Jan 31, 2025 23:30 IST
Andhadhun Movie
Image Source : X इस फिल्म के आगे 'दृश्यम' भी फेल

आज हम आपको एक ऐसी मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद आप कहानी में ही उलझ कर रह जाएंगे। इस फिल्म में पहले सीन से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है, लेकिन कहानी के आखिर में एक ऐसा हैरान और दिमाग हिला देने वाला मोड़ आता है, जिसे देख आप लंबी-लंबी सांस लेने वाले हैं। इस वीकेंड आप घर बैंठे ये झन्नाटेदार फिल्म अगर देखना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आपके 2 घंटा 18 मिनट कब खत्म हो जाएंगे पता भी नहीं चलेगा। इस बॉलीवुड फिल्म की कहानी ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में धमाका कर दिया था। रघुराम राघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली थी। अब इसे आप ओटीटी पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। 

बॉलीवुड की फाडू फिल्म

हम बात कर रहे हैं 'अंधाधुन' की, जिसका रनटाइम 2 घंटा 18 मिनट है। इसमें आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे है, जिन्होंने इस फिल्म में अपनी धमाकेदार एक्टिंग से कहानी को और भी दमदार बना दिया है। फिल्म का क्लाइमेक्स और इंटरवल तो ऐसा है कि आप एक पल के लिए भी अपनी पलक नहीं झपकाने देंगे। इतना ही नहीं शुरुआत से आखिर तक सस्पेंस बरकरार रहता है। 2018 में आई इस फिल्म ने आयुष्मान खुराना को दुनिया भर में वो पहचान दिलाई, जिसकी शायद उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी।  इस फिल्म में आकाश सर्राफ का रोल प्ले कर आयुष्मान खुराना छा गए जो पियानिस्ट होता है और अंधा होने की एक्टिंग करता है। 17 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीबन 439 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

इंटरवल से पहले लगेगा तगड़ा शॉक

'अंधाधुन' की कहानी इतनी जबरदस्त है कि अगर आप ने एक बार देख ली तो एक-एक सीन दिमाग में फिट हो जाएगा। आकाश सर्राफ एक दिन सिमी सिन्हा के घर जाता है। जहां वो अंधा होनी एक्टिंग कर रहा होता है, लेकिन सिमी के घर जब वो पहुंचता है तो वहां पर उसके पति की डेड बॉडी दिखाई देती है और उसका सीक्रेट बॉयफ्रेंड कोने में छिपा होता है। दूसरी तरफ आकाश की लाइफ में राधिका आप्टे की एंट्री होती है। तब्बू इस बिना मन की शादी से निकलने के लिए एक जाल बुनती हैं और इस जाल में आयुष्मान और राधिका भी उलझ जाते हैं। इसके बाद शुरू होता है जुर्म से भरी दुनिया का अंधाधुंध खेल जिसमें हत्या होती हैं। फिल्म के आखिरी में सच का खुलासा होता है। बता दें कि इस फिल्म को साउथ में तीन बार रीमेक बन चुका है। मलयालम में 'भ्रमम' और तमिल में 'अंधगन' और तेलुगू में 'मैस्ट्रो' नाम से रीमेक किया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement