Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. इस सस्पेंस हॉरर सीरीज को देख सूख जाएगा हलक, निकलेगी चीख, इस दिन से OTT पर मचाएगी तबाही

इस सस्पेंस हॉरर सीरीज को देख सूख जाएगा हलक, निकलेगी चीख, इस दिन से OTT पर मचाएगी तबाही

ओटीटी के जमाने में लोग सस्पेंस और हॉरर वेब सीरीज देखना काफी पसंद करते हैं। अब जल्द ही एक नई ओटीटी सीरीज आ रही है जिसकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देखी। खौफनाक मंजर दिखाने के लिए कब और कहां 'खौफ' आ रही है, जानें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Apr 08, 2025 18:46 IST, Updated : Apr 08, 2025 18:46 IST
Khauf
Image Source : INSTAGRAM खौफ।

प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी सस्पेंस हॉरर ओरिजिनल सीरीज 'खौफ' के प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया है। 18 अप्रैल से ये सीरीज स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज का निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने किया है। आठ एपिसोड वाली यह सीरीज सस्पेंस और डर से भरी हुई है, जो एक रोमांचक और तीव्र अनुभव प्रदान करती है। खौफ में मोनिका पंवार, राजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसी शानदार कास्ट है। यह सीरीज 18 अप्रैल को भारत में प्राइम वीडियो पर और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर होगी और अंग्रेजी में सबटाइटल्स के साथ हिंदी में उपलब्ध होगी।

ऐसी होने वाली है कहानी

'खौफ', मधु की एक डरावनी और असहज यात्रा की कहानी है, जो एक युवा महिला है और नए शहर में एक हॉस्टल में रहने के लिए आती है, जो नई शुरुआत की उम्मीद कर रही हैं, लेकिन वह इस स्थान के इतिहास और छिपे हुए रहस्यों से अनजान है। जैसे-जैसे वह अपने अतीत के साये से बचने की कोशिश करती है, वह खुद को एक भयानक संघर्ष में फंसा हुआ पाती है, जहां उसके कमरे में और उसके बाहर अज्ञात शक्तियाँ उसका पीछा करती हैं। जैसे-जैसे यह खतरनाक ताकतें अपनी पकड़ मजबूत करती हैं, मधु की वास्तविकता एक जागते हुए बुरे सपने में बदल जाती है, जिससे शायद वह कभी नहीं बच पाएगी। इस सीरीज के साथ निर्माता और शो-रनर के रूप में अपनी शुरुआत कर रही स्मिता सिंह द्वारा निर्देशित और सानजय रौत्रे और सरिता पाटिल के तहत मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले निर्मित की गई है। 

क्या है स्मिता का कहना

निर्माता और लेखिका स्मिता सिंह ने कहा, 'हॉरर का जादू भावनाओं और वातावरण में बसता है और खौफ के साथ हमने एक ऐसी कहानी लिखी है जो न सिर्फ डरावनी और रहस्यमयी नहीं है, बल्कि गहरे स्तर पर मानवीय भी है। मधु की यात्रा केवल बाहरी भय से जूझने की नहीं है, बल्कि यह उसके भीतर बसे डर और अतीत के घावों का सामना करने की भी कहानी है।'

सरल अंदाज में मिलेगी जटिल कहानी 

निर्माता संजय राउत्रे ने कहा, 'खौफ के जरिए हमने एक ऐसा सस्पेंस-हॉरर अनुभव बनाने की कोशिश की है, जो न सिर्फ भयावह है बल्कि पूरी तरह से दर्शकों को अपनी दुनिया में समा लेने वाला भी है। पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन की कल्पनाशक्ति ने इस कहानी को ऐसा रूप दिया है जो अवचेतन मन में गहराई तक उतरती है, जहां डर और हकीकत के बीच की सीमाएं धुंधली पड़ जाती हैं। इस सीरीज को खास बनाता है स्मिता सिंह का जटिल कहानी कहने का अंदाज, जो रहस्यमय माहौल और गहरी मनोवैज्ञानिक गहराई को गढ़ता है।' यह बहुप्रतीक्षित सस्पेंस-हॉरर ड्रामा अलौकिक भय और गहरी मनोवैज्ञानिक जटिलताओं का संगम होने वाली है। ये दर्शकों को रोमांचक और मनोरंजक अनुभव प्रदान करेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement